हाथरस 17 दिसंबर । जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने परीक्षा को पारदर्शी, नकलविहीन, एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024 के आयोजन के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों के जानकारी प्राप्त की। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा पीसीएस (प्री) परीक्षा का आयोजन 22 दिसम्बर को दो सत्रों में होगा। पहला सत्र सुबह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक व दोपहर 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक होगा।
उन्होने बताया कि परीक्षा हेतु जनपद के 13 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जनपद में आयोजित होने वाली परीक्षा की दोनो पालियों में कुल 4869 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एक केन्द्र व्यवस्थापक (विद्यालय के प्रधानाचार्य) तथा एक सह केन्द्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई है। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश का समय प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से 8ः45 बजे तक व द्वितीय पाली में अपराह्न 01ः00 बजे से 01ः45 मिनट तक दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले सभी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश ले लेना है। इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने पीसीएस परीक्षा को पारदर्शी, नकलविहीन, एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक स्तर पर सतर्कता रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर कड़े निर्देश दिये। उन्होने सभी संबंधित को अपने-अपने सेंटर का भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे आदि सभी व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया कि जो भी दायित्व दिए गए हैं उसके अनुसार समय से सभी प्रक्रिया संपन्न हो। यदि कहीं पर लापरवाही हुई तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर न जाने पाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को सुचितापूर्णढंग से संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की होगी। उन्होंने आयोजित परीक्षा दिवस में लगाए जाने वाले कार्मिकों के आई0डी0 कार्ड जारी करने के साथ ही उन पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत आवश्यकता यथा फर्नीचर, पेयजल, विद्युत, जनरेटर, प्रकाश आदि की व्यवस्था परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करें। कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई फर्नीचर की सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था करा लें बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों हेतु क्लाक रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक पर्येवेक्षक, उप जिलाधिकारी हाथरस, सासनी, सिकंदराराऊ, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, परियोजना निदेशक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक हाथरस, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, पोस्ट मास्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।