सिकंदराराऊ (हसायन) 16 दिसंबर । स्थानीय कस्बा व देहात क्षेत्र में स्थापित मोबाइल दूर संचार विभाग की मोबाइल नेटवर्किंग सेवा से उपभोक्ताओ को सम्पर्क साधने में कॉल बैल बजने के दौरान कॉल रिसीव होने पर तरह तरह के विभिन्न लोगो की बातचीत की आवाज आने से उपभोक्ताओ को पिछले कई दिनो से परेशानी का सामना करना पड रहा है।सर्दी के मौसम में पिछले कई दिनो से मोबाइल उपभोक्ताओ को सम्पर्क कर एक दूसरे से बातचीत आदान प्रदान करने के लिए सहूलियत मिलने के बजाए काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।उपभोक्ताओ को हो रही दिक्कत से किसी भी मोबाइल दूर संचार नेटवर्किंग प्रणाली में सुधार करने का प्रयास नही किया जा रहा है।उपभोक्ताओ का कहना है पिछले कई दिनो से मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान किसी मिलने वाले उपभोक्ता परिचित को फोन मिलाए जाने के दौरान कॉल के अचानक रिसीव होने के दौरान परिचित के बजाए कभी स्त्री,युवक युवती महिला पुरूष के अलावा अन्य प्रांत राज्य के उपभोक्ताओ की बातचीत सुनाई देने से स्थानीय कस्बा के उपभोक्ताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।उपभोक्ताओ का कहना है कि कॉल रिसीव हो जाने के दौरान कभी कभार ही नही हर बार नेटवर्क के व्यस्त तो कभी सम्पर्क नही होने की बात कम्प्यूटर के माध्यम से सुनाई पडने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे है।