सिकंदराराऊ (हसायन) 15 दिसंबर । स्थानीय नगर पंचायत की उदासीनता एवं मनमानी के कारण कस्बा के गली मुहल्लों व घर घर से आने वाले गदे पानी के अलावा वर्तमान में चल रहे इत्र कारोबारियो के इत्र उधोग से निकलने वाले जल पानी को संरक्षण करने के लिए कोई कारगर उपाय नही किए जाने से गंदा पानी से प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत बनी हुई सडक पर जलभराव होने से राहगीरो के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा कृषि कार्य करने वाले स्थानीय किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है।नगर पंचायत से निकलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए एक किसान के द्वारा पूर्व में न्यायालय मेंं भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों के खिलाफ वाद दायर कराया जा चुका है।उक्त पानी से होने वाले जलभराव की समस्या को लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा आज तक कोई सार्थक प्रयास नही किए गए है।नगर पंचायत के स्थानीय कस्बा के गली मुहल्लो के अलावा इत्र कारखानों से निकलने वाले पानी को लेकर कई बार नगर पचायत के जिम्मेदार मूक दर्शक बनकर रह गए है।कस्बा हसायन के मोहल्ला अहीरान स्थित कोतवाली के पीछे से निकलने वाले महासिंहपुर इन्द्रनगर सिकतरा सलेमपुर के लिए जाने वाले प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत बने हुए मार्ग पर वर्तमान में नगर पंचायत के गली मुहल्लें के अलावा घर घर से निकलने वाला पानी सडक पर बिन बरसात के ही जलभराव होने जैसा प्रतीत हो रहा है।नगर पंचायत के जिम्मेदारों की उदासीनता एवं मनमानी भरी कार्यप्रणाली के कारण ही आज तक उक्त जलभराव के कारण ख्रराब होती जा रही सडक को लेकर भी पानी की निकासी कराए जाने के लिए कोई प्रयास नही किए जा रहे है।सलेमपुर इन्द्रनगर सिकतरा मार्ग पर हो रहे जलभराव के कारण हर रोज वाहन चालको के अलावा इस मार्ग से निकलने वाले ग्रामीण अंचल के गांव गोपालपुर,इन्द्रनगर सिकतरा, सलेमपुर, छौंक, सीधामई, श्रीनगर, खुशालगढ, गडिया गढी बीरवल, नगला आल, हैथा रघुनाथपुर, निजामतपुर, नगला शेखा के ग्रामीणों के अलावा कस्बा के लिए आने वाले शिक्षक शिक्षकाओ, स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा दो पहिया वाहन साइकिल मोटरसाइकिल स्कूटी से आने वाले चालकों को भी सडक पर भरे हुए पानी से वाहन का संचालन कर वाहन निकालने को लेकर परेशानी का सामना करना पडता है।