हाथरस 14 दिसंबर । थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी के 1950 रूपये बरामद किये गए। आपको बता दें कि दिनांक 6 दिसंबर 2024 को शशी कुमार पुत्र स्व0 राम निवासी मुंशी गजाधर मार्ग थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि दिनांक 5 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोडकर सामान चोरी कर लिया गया है। वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना प्रभारी हाथरस गेट को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में आज थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा खन्दारीगढी में घर का ताला तोडकर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक चोर राजकुमार उर्फ लाला पुत्र संजय मिस्त्री निवासी खन्दारीगढी थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी के 1950 रुपये बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त राजकुमार उर्फ लाला एक शातिर अपराधी है जो पूर्व मे जेल जा चुका है जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, लूट का प्रयास, चोरी जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है ।