सिकंदराराऊ (हसायन) 13 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव छौक के एक व्यक्ति ने अपनी बहन की मृत्यु के उपरांत बहन के ससुरालीजनो के खिलाफ मुख्यमंत्री पार्टल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत किए जाने के बाद मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव छौंक निवासी हरिओम पुत्र दौजीराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पार्टल पर शिकायत करते हुए कहा था कि उसकी बहन रेखा की शादी रवि पुत्र भगवान सिंह निवासी हसायन थाना हसायन जनपद हाथरस के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी।शादी में मेरे पिता ने करीब पन्द्रह लाख रूपया खर्चा किया था।लेकिन पति रवि, जेठ शिवशंकर, ससुर भगवान सिंह, सास पुष्पा देवी, नंद ज्योति दान दहेज से संतुष्ट नही हुए और दहेज की मांग शादी के बाद से ही करने लगे। दहेज में ससुरालीजन एक कार की मांग करने लगे।
कार नही दिए जाने पर मेरी बहन के ससुरालीजन मेरी बहन रेखा के साथ दहेज की मांग को लेकर दहेजी उत्पीडन करने लगे और खाने-पीने आदि में परेशान रखने लगे और उसे बात बात पर परेशान करने लगे।बहन रेखा के ससुरालीजनो के द्वारा आए दिन उसे तंग परेशान कर जान से मारने की धमकी देकर परेशान करते रहे।मैने और मेरे माता पिता भाभी आदि ने ससुरालीजनों को काफी समझाया, लेकिन वह नही माने और अपनी दहेजी मांग करने पर अडे रहे और इन लोगो ने षडयंत्र रचकर मेरी बहन की हत्या कर दी। उसकी लाश का भी क्रिया कर्म कर दिया। जबकि मै व मेरे पिता जी दौजीराम सोलह नंबबर को अपनी बहन रेखा से उसकी ससुराल मिलकर आए थे।सत्रह नंवबर को पांच बजकर उन्चास मिनट पर उसने सभी ससुरालीजनों द्वारा मारने की बात व उसके साथ कोई अनहोनी होने की बात हमें बताई थी।हमने कहा बहन हम कल आते है उन्होने मेरी बहन रेखा को मुझसे बात करते हुए देख लिया तो उसका फोन छीन लिया।उसी रात्रि सत्रह अठारह नवंबर को उसकी ससुरालीजनों ने हत्या कर दी और मुझे बारह बजकर सोलह मिनट पर मेरी बहन रेखा के मरने की सूचना मिली। हम लोगों पर दूसरी कॉल सुबह साढे चार बजे आई। जब हम वहां पर पहुंचे तो लाश को जलाने के प्रयास में लगे हुए थे। तभी हम वहां पर पहुंचे हमने लाश का फोटो लिया और विरोध किया।तो उन्होने मुझे कमरे में बंद कर दिया और मेरे परिवारीजन जो वहां गए थे उनसे कह दिया कि अगर आप कहीं भागे या पुलिस के पास गए तो इसे भी जान से मार देंगें।और हमारी बहन का सभी ससुरालीजनो द्वारा क्रिया कर्म करके सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है। हम बाद में थाने गए तो हसायन थाना पुलिस अभियुक्तो से मिली हुई है उन्होने अभियुक्तों को थाने बुलाकर मेरे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए और कागज हमसे छीन लिया और अभियुक्तों को छोड दिया और हमें भगा दिया।सभी लोग एक साथ रहते है,जिस कमरे में मुझे बंद किया था वहां पर नंद ज्योति मेरी बहन रेखा के मोबाइल पर व्हाटसएप चला रही थी। मृतका रेखा के भाई हरिओम पुत्र दौजीराम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओे के तहत मृतका रेखा के ससुरालीजनो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मुकद्दमा पंजीकृत कर पूरे प्रकरण की छानबीन कर पडताल शुरू कर दी