हाथरस 13 दिसंबर । 26वीं डॉ गौर हरि सिंघानियां यूपी वेटरन्स क्रिकेट लीग के प्री क्वाटर फाइनल मैच में 15 दिसंबर को हाथरस वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की भिडंत पीलीभीत वीसीए से पीलीभीत के शुगर मिल मैदान पर होगी, जिसके लिए हाथरस वीसीए की टीम 14 दिसंबर की शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी। हाथरस वीसीए की कप्तानी प्रवीण उपाध्याय करेंगे। कोच गौरव पचौरी और मैनेजर एड. राजेश शर्मा होंगे। यह जानकारी हाथरस वीसीए के सचिव राजेश शर्मा ने हमारा हाथरस को दी।
टीम में यह हैं खिलाड़ी – राजेश शर्मा, मुकुल दीक्षित, राहुल भग्गड, सचिन शर्मा, सौरव चंद्रा, सतीश चंद, अश्वनी शर्मा, सोनवीर चौधरी, अमित शर्मा, मनीष परिहार, आशुतोष गौतम, कुणाल नैय्यर, गौरव पचौरी।