अलीगढ़ 11 दिसंबर । शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से सतत काम कर रहा मंगलायतन विश्वविद्यालय अपने साज-सज्जा और सुविधाजनक छात्रावासों के लिए भी जाना जाता है। अत्याधुनिक सेवाओं से सुसज्जित छात्रावासों के क्रम में मंगलायतन अपने विद्यार्थियों को एक नौ मंजिला हाइटेक हॉस्टल की सौगात देने जा रहा है। बेसवा स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में बनने जा रहे इस छात्रावास का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। भूमि पूजन में शामिल हुए मुख्य यजमान सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि 32 करोड रुपये की लागत से बनने वाली यह नौ मंजिला इमारत होगी।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंजीनियर प्रो. महेश कुमार ने बताया कि 2.25 लाख वर्गफुट में बन रहे इस भवन को भूकंपरोधी और अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है। 1,577 छात्रों के लिए बनाए जा रहे इस छात्रावास में फोर सीटर के 248 कमरे और थ्री सीटर के 195 कमरों का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त छात्रावास भवन में डायनिंग हाल, कामन एरिया, जिम, स्टडी स्पेस और अत्याधुनिक लिफ्ट जैसी सुविधाएं हैं। भवन निर्माण की समय सीमा 18 माह रखी गई है। छात्रावास भवन के भूमिपूजन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो.दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, डीन, डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, प्रोजेक्ट इंजीनियर मनु सोनिक और हर्षित सिंघल ने किया।