Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 08 दिसंबर । सादाबाद क्षेत्र के मागरू स्थिति बनखंडी महादेव मंदिर के लिए पक्की सड़क नहीं बनी तो एक युवक अन्न त्याग करके अनावरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो गया। खेरिया ढहर निवासी प्रशांत शर्मा ने बताया कि कई बार अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खेरिया ढहर से मंगारु बन खंडी महादेव मंदिर के लिए करीब 750 मीटर की दूरी का रास्ता है जो कच्चा है किसके लिए कई बार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है तो शनिवार को मंदिर पर युवक अनावरण भूख हड़ताल पर बैठ गया किसके बाद उसे तमाम संगठनों का सहयोग मिलने लगा। किसके बाद शासन प्रशासन मैं खलबली मच गई और रविवार को रामबीर उपाध्याय के पुत्र चिराग उपाध्याय और सदर एस डी एम नीरज शर्मा ने जाकर प्रशांत शर्मा को समझाया और सीघ्र ही मार्ग को पक्का कराने का आश्वासन दिया किसके बाद चिराग उपाध्याय और सदर एस डी एम नीरज शर्मा के आश्वासन के बाद प्रशांत शर्मा ने अपना आवरण अनशन खत्म कर दिया।

प्रशांत शर्मा के साथ-साथ ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी थी धमकी, जिसमें जिम्मेदारी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की होगी। दूर दराज से गांवो के लोग हर वर्ष महा शिव रात्रि पर जल चढ़ाने आते हैं मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है यह लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। यह अंग्रेजों के जमाने का मंदिर है करीब 200 वर्ष पुराना बनखंडी महादेव मंदिर 6 दिन से खाना नहीं खाया है। फरीदावाद में बिना खाना-पीना कुछ खाए बैगर नौकरी की। शनिवार सुबह से मंदिर पर अनावरण अनशन शुरू कर दिया, जो अनिश्चित कालीन था। इस मंदिर पर करीब 26 गांवों के लोग कावड़ लेकर पहुंचे हैं और जल अभिषेक करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page