सासनी 07 दिसंबर । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में डा भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अलीगढ़ लाला प्रधान, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं में जिला संयोजक अर्पित वर्मा ने बताया कि शिक्षा को लेकर बाबा साहेब के इन विचारों से पता चलता है कि वे गतिशील व प्रगतिशाली समाज के लिए शिक्षा को कितना अहम मानते थे। शिक्षा को लेकर उनके तीन सूत्र थे – शिक्षा, संगठन और संघर्ष। इसलिए वे कहते थे, शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इसका अर्थ है संगठित होकर संघर्ष करने के लिए शिक्षित होना जरूरी है।
प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस हमें बाबासाहेब के आदर्शों को याद करने और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन हमें जाति, धर्म और भाषा के भेदभाव को समाप्त करने और समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। आइए हम सभी मिलकर एक ऐसा समाज बनाएं जहां सभी को समान अधिकार और अवसर मिले, जहां कोई भी जाति, धर्म या लिंग के आधार पर भेदभाव न करे।
भाजपा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ लाला प्रधान ने बताया कि हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करने के लिए समर्पित कर दिया।
शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि बीआर अंबेडकर एक अग्रणी कार्यकर्ता और समाज सुधारक थे जिन्होंने भारत के शोषित एवं वंचित और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। दलितों के मसीहा के रूप में उन्होंने जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए लगातार संघर्ष किया, जिसने भारतीय समाज को खंडित कर दिया था और एकता को बढ़ावा दिया था। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अशोक सूर्यवंशी ने किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी अनिल शर्मा एसएफडी प्रमुख, अर्पित वर्मा जिला संयोजक, सुरेंद्र पाठक नगर अध्यक्ष, दक्ष सोलंकी, विकास सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा, विद्यालय शिक्षक अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।