हाथरस 07 दिसंबर । तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खण्ड सासनी के माडल प्राथमिक विद्यालय रूहेरी का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर के साथ विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति और नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जांच कर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति करायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाचार्य मो0 अनीश खॉन से विद्यालय में तैनात स्टाफ तथा पंजीकृत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी की। जिस पर प्रधानाचाय ने बताया कि विद्यालय में कुल सात का स्टाफ है, जिसमें से पांच सहायक अध्यापक तथा दो शिक्षामित्र है। विद्यालय में कुल 145 छात्र-छात्राऐं पंजीकृत हैं, जिसमें से 71 छात्राऐं व 79 छात्र हैं। कक्षा-1 में 18, कक्षा-2 में 26, कक्षा-3 में 34, कक्षा-4 में 32 तथा कक्षा-5 में 35, छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि आज विद्यालय में कुल 102 छात्र-छात्राऐं उपस्थित हैं।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सासनी की ग्राम पंचायत रूहेरी में मनरेगा अन्तर्गत कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण कर अधिक से अधिक संख्या में मनरेगा श्रमिकों को लगाते हुए अवशेष कार्य को पूर्ण कराने तथा मनरेगा मजदूरों का भुगतान ससमय करने के निर्देश दिए। जानकारी करने पर सहायक ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा अन्तर्गत रूहेरी रघनिया मार्ग से कोमल सिंह के खेत तक जिसकी लम्बाई 90 मीटर तथा चौडाई 04 मीटर है। वर्तमान में 15 मजदूर कार्य कर रहें है। जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या में मनरेगा श्रमिकों को लगाते हुए अवशेष कार्य को पूर्ण कराने तथा मनरेगा मजदूरों का भुगतान ससमय कराना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खंड सासनी देहात सासनी में कार्यदायी संस्था बीजीसीसीपीएल द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों जैसे पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्यो का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग पूर्ण कर जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित सहायक अभियंता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 03 गांव सम्मिलित है। लाभांवित जनसंख्या 2897, गृह जल संयोजन की संख्या 535, वितरण प्रणाली की लम्बाई 08.54 किलोमीटर और अवर जलाशय की क्षमता 100 लीटर है। उन्होंने बताया कि टयूबवेल, विद्युत कनैक्शन, बाउण्ड्रीवाल तथा पम्प हाउस निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ओवर हैडटैंक का कार्य अवशेष है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को ओवर हैडटैंक का कार्य 15 दिवस में पूर्ण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सासनी, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एपीओ मनरेगा, ग्राम प्रधान, सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।