सादाबाद 03 दिसंबर । आगरा रोड पर गुरसोटी के निकट हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है। कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों काफी देर तक सड़क पर पड़े तड़पते रहे। दुर्घटना में बाइक और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं। काफी देर तक आगरा रोड पर जाम लग रहा।
पुलिस ने दोनों को आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा है। इसके बाद यातायात को सुचारू कराया। हाथरस में सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आज शाम एक बाइक पर सवार दो युवक जब आगरा से सादाबाद की ओर आ रहे थे तो सामने से आ रही एक कार ने शाम 4 बजे के लगभग उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर गए। मौके पर जाम लग गया। दुर्घटना में उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। दोनों को बेहद गंभीर हालत में पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा है। हादसे में आकाश चौधरी (25) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी विनोबा नगर सादाबाद को आगरा में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं राहुल पुत्र राजवीर आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।