Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 01 दिसंबर । क्षेत्र के गांव जलेसर रोड मानिकपुर पर मां काली म​न्दिर का स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । स्थापना दिवस मनाने के लिए म​न्दिर पर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। रविवार को सुबह से म​न्दिर को बहुत ही सुंदर तरीके से फलों एवं लाइट की लड़ियो से सजाया गया । म​न्दिर के साथ ही मां काली की प्रतिमा का भी श्रृंगार किया गया । सुबह आरती उतारी गई । दोपहर को प्रसाद वितरण किया गया ।इस मौके पर म​न्दिर के महन्त रामानंद जी महाराज के अलावा रामकुमार गुप्ता उर्फ छकौड़ी सेठ, डॉ ऐके वार्ष्णेय ,हरीश गुप्ता , सरिता देवी जगवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, टीनू , राजवीर सिंह चौधरी, राजकुमार, अंकुर गौतम, गंगा शरण, शिवचरण, कपिल वार्ष्णेय, सचिन, गोविंद, सुमित, चंद्रकांत, गोपाल राजीव गौतम, चेतन वार्ष्णेय, राजू चौधरी, किशन सिंह, रणवीर सिंह ,अशोक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page