अपार दुःख के साथ सूचित करना है कि हमारे पूज्य पिता श्री वृन्दावनदास अग्रवाल जी का आकस्मिक देहावसान दिनांक रात्रि 29 नवम्बर को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 नवंबर प्रातः 9 बजे निज निवास पुराना मिल कम्पाउण्ड से मथुरा के लिए आरम्भ होगी। हमारा हाथरस श्री बनवारी लाल गौतम जी श्री वृन्दावनदास अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल – डा० संजीव अग्रवाल, विमला सदन, पुराना मिल कम्पान्ड
सम्पर्क सूत्र – 9897020611,8273777987