सिकंदराराऊ (हसायन) 29 नवंबर । स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के स्थानीय कस्बा व देहात क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थापित मस्जिदों पर शुक्रवार को जुमा की नमाज मुस्लिम समुदाय के द्वारा कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति मय वातावरण में सम्पन्न की। प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर कुछ दिनो पहले हुए हंगामा विवाद के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस सजग व सक्रिय दिखाई दी। कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने कोतवाली क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले गांव धुबई, नगरिया पट्टी देवरी, हैथा रघुनाथपुर, बकायन, अमौसी, रायपुर, फतेहपुर बझेडा में पहुंचकर मस्जिद के हाफिज व मौलाना के अलावा मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंद लोगो से बातचीत कर शांति के साथ जुमा की नमाज अदा करने को लेकर बातचीत कर जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के द्वारा कस्बा के मोहल्ला दखल शीशग्रान स्थित जामा मस्जिद, मोहल्ला कोलियान खुर्द स्थित रजा मस्जिद, मोहल्ला कोलियान खुर्द कुरैशियान स्थित नूरी मस्जिद पर पुलिस कर्मियो व होमगार्ड की डयूटी लगाकर पल पल की स्थित को लेकर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ सक्रिय सजग दिखाई दिए। शुक्रवार को सभी मस्जिदों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति सुरक्षा के वातावरण के बीच सकुशल तरीके से मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों के द्वारा जुमा की नमाज अदा की गई।