सिकंदराराऊ (हसायन) 29 नवंबर । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बकायन में जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे जन चौपाल ग्राम पंचायत कार्यक्रम अभियान के तहत ग्राम पंचायत बकायन के ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय कार्यालय पर ग्राम चौपाल का आयोजन कराया गया। ग्राम पंचायत जन चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत महिला प्रधान विनीता देवी बघेल व उनके प्रतिनिधि पति राजवीर सिंह बघेल के द्वारा फीता काटकर किया।ग्राम प्रधान विनीता देवी बघेल व उनके प्रतिनिधि पति राजवीर सिंह बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जनता जर्नादन के कल्याण के लिए स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अलावा सभी जाति वर्ग की मध्यम एवं निम्न परिवार की महिलाओं को नि:शुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान कर महिलाओं को चूल्हे से होने वाले धुंआ युक्त प्रदूषण से निजात दिलाकर बीमारियो से दूर करने के लिए श्रेयकर योजना से लाभाविंत किया है।ग्राम पंचायत जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के गांव बकायन, कौंडरा, हैदलपुर के ग्रामीणों में किसी ने वृद्धा, विधवा, दिव्यांग तो किसी ने किसान सम्मान निधि नही आने की शिकायत की। ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी शिवकुमार सिंह, कृषि विभाग से बीटीएम मिनहाज मलिक, राजस्व विभाग से महिला लेखपाल नीलम सिंह, प्रेमपाल सिंह मौजूद दिखाई दिए। ग्राम पंचायत सिहोरी में मिनी पंचायत सचिवालय कार्यालय पर गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान शिल्पी देवी व उनके प्रतिनिधि पति जितेन्द्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया।ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम में पंचायत सचिव सत्यवीर सिंह के अलावा अन्य विभागों के ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी कर्मचारी तैनात दिखाई दिए।