Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 28 नवंबर । शहर के नाई के नगला निवासी कन्हैया लाल ने कोतवाली सदर में लि​खित ​शिकायत की है। ​​शिकायत में उसने लिखा है​ कि 22 नवंबर को उसकी पुत्री की बारात आई थी । बारात में करीब डेढ़ बजे उसके पड़ोसी रवि, राहुल, पवन, कमल, चन्दू एवं इनके अन्य सा​थियों ने मिलकर बारात में लाठी ,डंडो सरिया एवं ईट पत्थरों से हमला बोल दिया । इससे कई बारातियों को चोट आई थी। इन सबका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया । घायल बारातियों में से रवि, मनीष, गोपाल एवं प्रमोद को काफी गंभीर चोट पहुंची थी । वह माहौर जाति का है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page