हाथरस 28 नवंबर । शहर के नाई के नगला निवासी कन्हैया लाल ने कोतवाली सदर में लिखित शिकायत की है। शिकायत में उसने लिखा है कि 22 नवंबर को उसकी पुत्री की बारात आई थी । बारात में करीब डेढ़ बजे उसके पड़ोसी रवि, राहुल, पवन, कमल, चन्दू एवं इनके अन्य साथियों ने मिलकर बारात में लाठी ,डंडो सरिया एवं ईट पत्थरों से हमला बोल दिया । इससे कई बारातियों को चोट आई थी। इन सबका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया । घायल बारातियों में से रवि, मनीष, गोपाल एवं प्रमोद को काफी गंभीर चोट पहुंची थी । वह माहौर जाति का है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।