हाथरस 28 नवंबर । डीआरबी के मैदान पर चल रही डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग के पांचवें दिन खेले गए दो लीग मैच मुकाबले। जिसमें पहला मुकाबला टाइगर क्रिकेट क्लब दबंग खाती खाना के बीच खेला गया ।रोमांचक मुकाबले में दबंग खाती खाना ने दो विकेट शेष रहेते जीत प्राप्त की और अपनी सेमीफाइनल में जगह बनाई ।टॉस जीतकर दबंग खाती खाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टाइगर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जिसमें गोपाल पौनिया ने 4 चौके व दो छक्कौ की मदद से 37 वही अंकित प्रताप ने ताबड़तोड़ 12 गेंदौ में 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से 30 रनों का योगदान दिया। दबंग खाती खान की तरफ से प्रशांत व चेतन ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी दबंग खाती खाना ने 19 ओवर में 8 विकेट खोकर कर मुकाबले में को जीत लिया। जिसमें विशाल कुमार ने बेहतरीन 65 रन वहीं प्रशांत ने 18 रनों का योगदान दिया। प्रशांत ठाकुर को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश शर्मा व राकेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
वही दूसरा मैच एसपी एकेडमी व बेटफिट7 के मध्य खेला गया। एसपी एकेडमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।जिसमें गोल्डी ने 30 गेंद में 9 चौके व 3 छक्कों की मदद से 57 व साहिल खान ने 35 गेंदो में 4 चौकों व चार छक्कौ की मदद से 54 व हर्ष ने भी ताबड़तोड़ 13 गेंदौ में 28 रन बनाए। बेटफिट7 की तरफ से अरमान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैटफिट7 की पूरी टीम 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें राहुल कुमार ने सर्वाधिक 52 और सचिन शर्मा ने 46 रनों का योगदान दिया। एसपी एकेडमी की तरफ से लोकेश अग्निहोत्री ने 3 ओवर में 15 रन लेकर 4 विकेट । साहिल खान ने ने विकेट प्राप्त किये ।साहिल खान को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय उपाध्याय के द्वारा दिया गया। मैच की अंपायरिंग राजेश शर्मा, विशाल उपाध्याय, मनीष पंडित ने की। मैच के दौरान सतीश चौधरी, डॉक्टर मनोज शर्मा, शेखर कश्यप, सौरव चंद्र, विशाल ठाकुर, दीपक गुप्ता, मोहित वैभव, गगनदीप आदि लोग मौजूद रहे।