सिकंद्राराऊ 21 नवम्बर। कस्बे में अतिक्रमण की समस्या बहुत पुरानी है, समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं लेकिन अतिक्रमणकारी अभियान खत्म होते ही फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं,जिससे अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी रहती हैँ | इन दिनों कस्बे में उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान अतिक्रमण को लेकर सजग दिखाई दे रहे हैं , और अतिक्रमणकारियों के लिए कठोर दिखाई दे रहे हैं,जिसको लेकर पूर्व में कई दिनों से अभियान चलाये जा रहे हैं |
गुरुवार को सुबह 10:00 बजे पंत चौराहा से कासगंज रोड सरदालापुल( बांई ओर ) तक उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई, बुलडोजर देख अतिक्रमणकारी जल्दी-जल्दी अपना अतिक्रमण हटाने लगे और इधर उधर भागते दिखे | जिससे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया |
इस अवसर पर अभियान में उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान के साथ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्री चंद, कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी, कस्बा इंचार्ज मनु यादव, जे ई पारुल दीक्षित, मौजूद रहे | इस मौके पर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 25 अतिक्रमणकारियों के चालान करे गए हैँ जिससे 42 हज़ार का जुर्माना वसूला गया है, अतिक्रमण अभियान रोजाना चलाए जाएंगे, जिससे अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसी रहेगी |