सिकंदराराऊ (हसायन) 21 नवम्बर । स्थानीय विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न तीन अलग अलग ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर स्थानीय जनपद के मुखिया जिला अधिकारी राहुल पांडेय के दिशा निर्देशन पर गांव गांव ग्राम चौपाल का आयोजन कराया जा रहा है।इसी क्रम में विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिछौंती के ग्राम पंचायतघर पर सरकार जनता के द्वारा गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तत्वावधान में लाभार्थी परक योजना के तहत ग्राम पंचायत चौपाल के शिविर का आयोजन किया गया।ग्राम पंचायत पिछौंती में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सूरजमुखी के द्वारा की गई।ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम पंचायत सचिव अधिकारी त्रिलोक सिंह के अलावा ब्लाक स्तरीय एडीओ आईएसबी भूपेन्द्र सिंह के अलावा अन्य जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारियो ने समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान कराए जाने का प्रयास किया।ग्राम पंचायत नगला आल में ग्राम पंचायत भवन कार्यालय पर ग्राम प्रधान उपेन्द्र सिंह नायक की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।ग्राम पंचायत चौपाल में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा डाकघर पर आधार में संशोधन अपडेट के कार्य में मनमानी के कारण हो रही परेशानी,गरीब स्तर के ग्रामीणों के राशन कार्ड नही बन पाने,वृद्धा,दिव्यांग,विधवा नही आने की शिकायत के अलावा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए,सम्मान निधि नही आने को लेकर शिकायत की।ग्राम पंचायत नगला मिया पट्टी देवरी में आयोजित ग्राम चौपाल के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान स्नेहलता के द्वारा जनसमस्याएं सुनी गई।ग्राम चौपाल में उन्नीस समस्याएं आई,जिनमे विधवा पेंशन की दो,दिव्यांग पेंशन की एक,वृद्धा पेशन की तीन,जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीन,व्यक्तिगत शौचालय के लिए तीन आवेदन,फैमिली आईडी के लिए पांच,किसान सम्मान निधि नही आने पर दो ग्रामीणों ने शिकायत की।ग्राम चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी ईश्वर चन्द्र के अलावा राजस्व विभाग,कृषि विभाग सहित अन्य ब्लाक स्तरीय विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।