सिकंदराराऊ (हसायन) 20 नवम्बर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर चौकी प्रभारी पर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसई बावस के दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय जाटव ने जनसुनवाई पार्टल की शिकायत का विपक्षी प्रतिवादी पार्टी से तथा कथित सांठगांठ कर गवाहों के साथ फोटो छायाचित्र खींचकर गवाहों के द्वारा उपस्थित मीमों पर हस्ताक्षर कराए बिना ही बिना प्रार्थी को बुलाए ही गलत तरीके से निस्तारण करने का आरोप लगाया है।दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य बसई बावस संजय जाटव पुत्र दु:शासन जाटव ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र अलीगढ को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए सलेमपुर चौकी प्रभारी महावीर सिंह के खिलाफ जनसुनवाई पार्टल की शिकायत का गलत तरीके से निस्तारण करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार जाटव ने पुलिस उपमहानिरीक्षण अलीगढ परिक्षेत्र अलीगढ को अवगत कराते हुए कहा कि प्रार्थी संजय कुमार जाटव के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के जनसुनवाई पॉर्टल पर शिकायत संख्या 40014424014811 से ग्राम पंचायत बस्तोई के ग्राम प्रधान रोजगार सेवक व तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्रार्थी ने शिकायत की थी।उस शिकायत का निस्तारण करने हेतु सलेमपुर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी महावीर सिंह ने विपक्षी पार्टी से सांठगांठ करते हुए अपने साथ लेकर गवाहो के उपस्थित मीमो पर सब लोगों ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर प्रार्थी की बिना उपस्थित में गलत तरीके से निस्तारण किया गया है।प्रार्थी दिव्यांग संजय कुमार जाटव ने बताया कि जब उसने गवाहों से स्वंय मौके पर जाकर जानकारी की,तो गवाहों ने मुझ प्रार्थी संजय कुमार जाटव को बताते हुए लिखित में कहा है कि जो उपस्थित मीमो पर हस्ताक्षर हो रहे वह फर्जी है,हम गवाहों के हस्ताक्षर नही है।पीडित संजय कुमार जाटव ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ को अवगत कराते हुए कहा कि इससे प्रतीत सिद्ध स्पष्ट होता है कि चौकी इंचार्ज विपक्ष पार्टी से मिले हुए है।इस संबंध में शिकायत कर्ता से कोई जानकारी नही की गई है।संजय जाटव ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ से शिकायत कर गुहार लगाते हुए कहा कि सलेमपुर चौकी प्रभारी वर्तमान प्रधान बस्तोई रोजगार सेवक झूठे केस में फंसा सकते है।संजय जाटव ने उक्त प्रकरण में शामिल दोषियो के खिलाफ कार्यवाही कर चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग की है।इस संबंध में सलेमपुर चौकी प्रभारी महावीर सिंह से सीयूजी नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी की गई तो उन्होने बताया कि उक्त शिकायत का विधिवत तरीके से निस्तारण किया गया है।वह जो भी आरोप लगा रह है वह पूरी तरह से गलत है।