हाथरस 19 नवंबर । आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जनपदीय डॉ संपूर्णानंद और महीयषी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश रहे। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता उपाध्याय कौशिक रहीं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में प्रवक्ता डॉ बृजभूषण पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज टुकसान, आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज हाथरस के प्रवक्ता डॉ विकास कौशिक और डीआरबी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ देशबंधु रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया। जनपदीय डॉ संपूर्णानंद प्रतियोगिता में 5 टीम के 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और महीयषी महादेवी वाद-विवाद प्रतियोगिता में 7 टीम के 13 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मंच संचालन कुमुद शर्मा द्वारा किया गया। डॉ संपूर्णानंद जनपदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हाथरस की कनक वर्मा पक्ष में, औलिशा विपक्ष में रहीं। द्वितीय स्थान पर रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज हाथरस की शगुन बघेल (पक्ष) और दिशा शर्मा (विपक्ष) रहीं। तृतीय स्थान पर पीवीएस इंटर कॉलेज हाथरस की तनु (पक्ष) और खुशबू (विपक्ष) रहीं। महीयषी महादेवी वर्मा जनपदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हाथरस की तनीषा (पक्ष) और अलीशा (विपक्ष) रहीं। द्वितीय स्थान पर रामचंद्र अग्रवाल इंटर कॉलेज हाथरस की तैबा अंसारी(पक्ष) और चित्रा (विपक्ष) रहीं। तृतीय स्थान पर सुरजो बाई इंटर कॉलेज, हाथरस की निशा (पक्ष) और पायल (विपक्ष) रहीं। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने सभी विजेता छात्राओं को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता टीम अलीगढ़ में मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य ममता उपाध्याय कौशिक ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता से संबंधित उनकी खूबियों और कमियों के बारे मे बताते हुए आगे सुधार करने की सलाह दी। प्रतियोगिताओं में नीलम दिनकर, नीतू, कुमुद शर्मा, चमन शर्मा, साधना सिंह, रजनी यादव, श्वेता सिंह, दीपिका, मधु रानी शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलायतन यूनिवर्सिटी के तीन असिस्टेंट प्रोफेसर एवं काउंसलर्स, महिला थाना अध्यक्ष, सब इंस्पेक्टर्स एवं विभिन्न विषय विशेषज्ञ द्वारा छात्राओं को करियर संबंधी विभिन्न सुझाव एवं करियर बनाने के लिए अपना गोल निर्धारित करने एवं उस गोल को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा अर्चना के बाद आरंभ किया गया। छात्राओं ने आए हुए विषय विशेषज्ञ एवं अतिथियों का स्वागत गान के द्वारा स्वागत किया। छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका के द्वारा सभी को अपने रुचि के अनुसार ही अपना करियर चुनने के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में मोनिका वार्ष्णेय, साधना सिंह एवं रजनी यादव का सराहनीय सहयोग रहा। अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत पंख डायरी बनाने में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ तीन विज्ञान गणित मॉडल बनाने वाली छात्राओं को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में कैरियर गाइडेंस नोडल शिक्षिका दीपिका, सृष्टि गौतम एवं विज्ञान गणित मेले के सफल आयोजन में नीलम दिनकर, श्वेता सिंह, नीतू सिंह एवं चमन शर्मा का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन कुमुद शर्मा द्वारा किया गया।