सिकंदराराऊ (हसायन) 19 नवंबर । सर्दी के मौसम में हो रहे मौसम परिवर्तन बदलाव के कारण कस्बा व देहात क्षेत्र में मौसमी बीमारियो का प्रकोप चल रहा है।मौसम परिवर्तन के दौरान वातावरण मे हो रहे बदलाव के दौरान बढ रही बीमारियो पर रोक लगाए रखने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारियो के द्वारा प्रतिदिन गांव गांव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह के दिशा निर्देशन पर ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के गांव हैथा रघुनाथपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सक व कर्मचारियो की एक टीम भेजी गई। स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.ए.के.सिह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियो ने गांव हैथा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्कूली छात्र छात्राओ के अलावा ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रक्त परीक्षण कराए जाने के उपरांत दवा वितरित कराई गई। स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ.एके सिंह व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह ने बताया कि मंगलवार को गांव हैथा रघुनाथपुर में स्वास्थ्य टीम के द्वारा छियालीस मौसम परिवर्तन के दौरान उत्पन्न हो रही बीमारियो सर्दी खांसी जुकाम के अलावा बुखार के नौ रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सभी को दवाएं वितरित कराई गई।