Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 19 नवंबर । डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर विभिन्न जगहों के फ्लिपकार्ट ई-कार्ट ऑफिस से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को हाथरस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह फ्लिपकार्ट आफिस में अपनी नौकरी लगाने के बाद  डिलेवरी बैग को लेकर फरार हो जाते थे और सस्ते दामो में मोबाइल फोन बेच देते थे। एएसपी ने पुलिस कार्यालय के सभागार हाल में इस बात का खुलासा किया है। यह गिरोह ई-कार्ट कार्यालयो में अलग-अलग तरह के अनोखे तरीको से चोरी करते थे। आरोपी हाथरस के अलावा आगरा, मथुरा और अलीगढ के विभिन्न स्थानो पर स्थित ई-कार्ट कम्पनियो में अपना नाम व पता छिपाकर एक-दूसरे व अन्य किसी के कागज लगाकर नौकरी प्राप्त करते है तथा वहां से डिलीवरी बैग को चोरी करके भाग आते है। बैग मे जो भी माल होता है, उसको सभी बराबर-बराबर आपस मे बांट कर सस्ते दामों में बेच देते थे। यही नहीं, यह आरोपी पूर्व में लोगो द्वारा किये गये आर्डर को कैंसिल कर असली सामान की जगह डमी सामान रखकर कम्पनी को वापस कर देते थे तथा लोगो को असली सामान सस्ते दामों में बेच देते थे। इस गिरोह के अन्य दो साथी सूरज व गोपाल उर्फ भोलू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल जा चुका है।

आपको बता दें कि सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के सलावत नगर महामाई निवासी आदित्य पुत्र पूरन सिंह द्वारा बीते दिनांक 11 सितंबर को थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई में वह ई-कार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता है। दिनांक 31 अगस्त को वह अपना शिपमेन्ट लेकर ऑफिस के गेट के पास रख दिया था, जिसे वापस आकर देखा तो वह नही मिला। पीड़ित व्यक्ति की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया तथा एसओजी टीम को भी लगाया गया था। विवेचना के क्रम में टीमो द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। गठित टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रयास के बाद थाना कोतवाली नगर व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज हाथरस के फ्लिपकार्ट ई-कार्ट कार्यालय से आरोपी पीकेश पौनिया उर्फ पीको पुत्र महेश निवासी गिलौन्दपुर थाना मुरसान को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से विभिन्न ई-कार्ट कार्यालयों से चोरी किये गये 27 मोबाइल बरामद किये गये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।इस मुक़दमे में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 17 अक्टूबर को गिरोह के अन्य दो सदस्यों सूरज व गोपाल उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनके कब्जे से चोरी किये हुए एक मोबाइल फोन पोको C-61 रंग काला, स्मार्ट वॉच गैलेक्सी FIT 3 (5077) WEAR रंग काला व अऩ्य सामान बरामद किया गया था।

डिलीवरी बैग को चोरी करके फरार हो जाते थे शातिर

आरोपी पोनिया उर्फ पीको ने पूछताछ पर बताया कि हम गिलोदपुर व गुठलीपुर के छ:दोस्त है, जिनके नाम सूरज उर्फ पंच पुत्र जयपाल, सत्ता उर्फ सत्यवीर पुत्र केशव, अनिल कुमार पुत्र विजयपाल, आकाश पुत्र विनोद समस्त निवासी ग्राम गिलोदपुर थाना मुरसान जिला हाथरस, गोपाल उर्फ भोलू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम गुठलीपुर थाना मुरसान। हम सभी योजना बनाकर हाथरस इगलास वृन्दावन खैर, आगरा आदि जगह स्थित ई-कार्ट कम्पनियो में एक दुसरे के कागज लगाकर नौकरी प्राप्त करते है तथा वहां से डिलीवरी बैग को चोरी करके भाग आते है, बैग मे जो भी माल होता है उसको हम सभी बराबर-बराबर आपस मे बांट लेते है। सूरज ने हाथरस स्थित ई-कार्ट कम्पनी से बैग चोरी किया था उस बैंग मे मिले सामानो को हम सभी छ: दोस्तो ने आपस मे बांट लिया था । मेरे हिस्से मे भी कुछ मोबाईल उस चोरी मे से आये थे जो इस बैग मे मौजूद है। इनमे से कुछ मोबाईल मैने चलते फिरते लोगो को मजबूरी बताकर बेच दिये थे । शेष मोबाईल विभिन्न जगहो से हम सभी दोस्तो ने मिलकर चोरी किये गये माल मे से जो मेरे हिस्से मे आये है ये यही 27 मोबाईल है । मै इन्हे आज बेचने कि फिराक मे जा रहा था । पैकिंग मशीन के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि हम लोग मोबाईल के डिब्बे का कवर पर पिन्नी चढाने के लिए पैकिंग मशीन का इस्तेमाल करते है। माल बेचने पर जो पैसे मिलते है उन्हे हम सभी आपस में मिलकर हिस्सा बांट कर लेते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त पोनिया उर्फ पीके तथा सत्ता उर्फ सत्यवीर ने मिलकर खैर अलीगढ स्थित ई-कार्ट कार्यालय से भी बैग चोरी किया था। घटना में आरोपी जेल भी जा चुके है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page