Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 18 नवंबर । क्षेत्र में डीएपी खाद की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है । किसानों को बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समितिओं से खेतों के क्षेत्रफल के मुताबिक खाद नहीं मिल पाया था । किसानों ने इसके लिए इन समितिओं पर सुबह से लाइनें भी लगाई थीं । उन्होंने किसी भी तरह से आलू की बुवाई तो कर ली लेकिन अब उनके गेंहू बुवाई के लिए खाद की एक फिर से समस्या उत्पन्न हो गई है । किसानों खाद की समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नि​धिराज यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनि​धि मंडल कलेक्ट्रेट पर जिला​धिकारी से मिला और उनको डीएपी खाद की समस्या का निदान करने के लिए मुख्यमंत्री के लिए एक ज्ञापन​ दिया । ज्ञापन में डीएपी की समस्या का समाधान 30 नंवबर तक करने की अपील की है । यदि 30 नवंबर तक खाद की समस्या का निदान नहीं हुआ तो किसान सड़क पर उतरने के मजबूर होगें। ज्ञापन देने वालों में सुभाष चन्द्र , लायक सिंह , कृपाल सिंह एंव छोटे लाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page