सिकंदराराऊ (हसायन) 18 नवंबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन कराया गया।महिला नसबंदी शिविर में नसबंदी करने के लिए जिला चिकित्सालय से आने वाली सर्जन के नेतृत्व में आने वाली नसबंदी टीम के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दोपहर तक नही आने पर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पडा।नसबंदी करने के लिए आने वाली टीम के दोपहर दो बजे तक नही आने पर महिलाओं को कर्मचारियो के द्वारा हाथरस जिला चिकित्सालय के लिए एम्बूलेंस वाहन में बिठाकर भिजवाया गया।नसबंदी टीम के नही आने के दौरान तीन महिलाएं नसबंदी दूसरी स्थान यानि हाथरस जाने के लिए कतई तैयार नही हुई।उक्त तीनों महिलाएं बिना नसबंदी कराए ही अपने घर बापिस चली गई।हाथरस जिला चिकित्सालय के लिए भेजी गई महिलाओं के नसबंदी आपरेशन सर्जन के जिला चिकित्सालय से सासनी शिविर के लिए चले जाने के कारण महिलाओं की नसबंदी जिला चिकित्सालय में भी नही हुई। तो उपरोक्त महिलाओ को जिला चिकित्सालय से सर्जन के चले जाने के कारण सभी महिलाओं को सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भिजवाया गया।हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसबंदी आपरेशन के लिए आपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध होने के उपरांत सर्जन की नसबंदी करने के लिए नामित की जाने वाली टीम के स्वास्थ्य केन्द्र पर नही आने के कारण तमाम महिलाओं के द्वारा नसबंदी आपरेशन के नाम पर होने पर इधर से उधर महिलाओं को वाहन में भटकने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। मगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की उदासीनता व सर्जन चिकित्सक टीम की मनमाने ढंग से की जाने वाली कार्य प्रणाली को लेकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसबंदी शिविर में पंजीकरण कराए जाने के लिए आई इक्कीस महिलाओं में से सिर्फ अठारह महिलाओं को दोपहर दो बजे तक टीम के आने का इंतजार करने के बाद टीम के नही आने पर हाथरस के लिए भेजा गया।हाथरस से नसबंदी आपरेशन करने वाली टीम व सर्जन चिकित्सक के सासनी के लिए जाने के दौरान महिलाओ को निराश होकर हाथरस जिला चिकित्सालय से परेशान होकर सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जाना पडा।हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किए जाने की प्रक्रिया हसायन हाथरस भटकने के बाद सासनी में कराने के लिए जाना पडा। इधर महिलाओं के साथ आए उनके परिजनों ने कहा कि जब हसायन पर शिविर में नसबंदी करने के लिए आने वाली टीम नही आई तो उन्हे नसबंदी आपरेशन कराए जाने के लिए शिविर आयोजित होने की जानकारी क्यों दी गई। ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने कहा कि हर बार नसबंदी आपरेशन कराए जाने के लिए आने वाली महिलाओं को ग्रामीण अंचल से बुलवाए जाने के बाद बहाने खोरी कर इधर से उधर घुमाकर परेशान किया जाता है।हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हाथरस जिला चिकित्सालय के लिए भेजी गई अठारह महिलाओं में से सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसबंदी आपरेशन कराए जाने की बात सुनकर अठारह महिलाओं में से नौ महिलाओं ने नसबंदी आपरेशन कराए जाने से इंकार करते हुए बापिस अपने गांव के लिए चली आई। अठारह महिलाओ में से नौ महिलाओं के बापिस हो जाने के बाद जब अन्य नौ महिलाएं सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसबंदी आपरेशन कराए जाने के लिए पहुंची।तो चिकित्सक सर्जन डॉ.रामबिहारी ने नौ महिलाओ में से भी सिर्फ तीन महिलाओं के ही नसबंदी आपरेशन करने के लिए सहमति देते हुए अन्य छह महिलाओं की नसबंदी करने से साफ इंकार कर दिया।सर्जन चिकित्सक डॉ.रामबिहारी के द्वारा सासनी पहुंची नौ महिलाओं में से तीन के नसबंदी आपरेशन करने बाद अन्य छह महिलाओं के नसबंदी आपरेशन करने से मना करने के बाद महिलाएं निराश होकर भटकती रही।महिलाओं ने नसबंदी आपरेशन के नाम पर हो रहे छलावा पूर्ण व्यवहार को लेकर काफी नाराजगी दिखाई दी।
नसबंदी आपरेशन हसायन में नही होने पर महिलाएं हो जाती नाराज
स्थानीय कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व सर्जन चिकित्सक कर्मचारियो की मनमानी लालफीताशाही कार्यप्रणाली को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसबंदी शिविर में टीम के नही आने के कारण नसबंदी कराए जाने के लिए दिए जा रहे लक्ष्य से विभाग पिछडता हुआ दिखाई दे रहा है।हसायन विकासखंड कार्यालय के स्थानीय कस्बा केमोहल्ला अहीरान में स्थापित सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र पर परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन हर सप्ताह किया जा रहा है।मगर स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियो की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले कई माह से नसबंदी शिविर का आयोजन किए जाने के बाद जिला चिकित्सालय से नसबंदी आपरेशन शिविर में स्थानीय कस्बा व देहात क्षेत्र के दूर दराज के गांव से आने वाली महिलाओं के अलावा स्वास्थ्य कार्यकत्रियो को भी भूख प्यास से बेहाल होकर सुबह से लेकर शाम तक नसबंदी आपरेशन करने के लिए जिलस चिकित्सालय से आने वाली टीम का काफी इंतजार करना पडता है।नसबंदी आपरेशन शिविर में आने वाली टीम के आने के इंतजार में पिछले कई माह से हर सप्ताह आयोजित होने वाले शिविर में महिलाओं को सर्जन व टीम के नही आने की बात कहकर तमाम तरह के बहानेबाजी कर महिलाओं को कभी दोपहर तो कभी शाम को दूसरे तहसील स्तरीय सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजकर नसबंदी आपरेशन करवाए जाने के लिए भेजा जा रहा है।नसबंदी आपरेशन के शिविर में टीम नही आने के कारण क्षेत्र की तमाम महिलाएं अब तक दूसरे स्थान पर आपरेशन कराए जाने की बात कहकर या तो स्वंय बिना कहे बापिस हो जाती है तो कभी कभी महिलाएं स्थानीय कर्मचारियो पर आक्रोशित होकर नसबंदी आपरेशन दूसरी सीएचसी पर कराए जाने से मना कर देती है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसायन पर वर्षो से आयोजित होते चले आ रहे नसबंदी आपरेशन में पिछले कई माह से टीम नही आने के कारण नसबंदी आपरेशन के लिए मिले लक्ष्य को भी पूरा करते हुए दिखाई नही पड रहे है।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबसे पिछडा दर्जे का होने के कारण जिले से कोई सर्जन चिकित्सक नसबंदी आपरेशन शिविर में नसबंदी आपरेशन करने के लिए आने में आनाकानी करने से महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।नसबंदी आपरेशन करने वाली सर्जन चिकित्सक की टीम के नही आने से महिलाओं में काफी नाराजगी दिखाई देती है।