हाथरस 14 नवंबर । आज भारतीय जनता पार्टी की संगठन चुनाव को लेकर एक नगर कार्यशाला शहर के गौशाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी एवं पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अन्य अतिथि जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, मंडल चुनाव अधिकारी सुनील गौतम, निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिला महामंत्री हरिशंकर राणा भूरा पहलवान, डॉ एसपीएस चौहान, राम हरि चाहर आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने की। संचालन कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय व दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतीश शर्मा ने बताया की नगर का चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। सभी चुनाव अधिकारी अपने इस कार्य को पूर्ण मनोयोग से अपने निर्धारित समय में संपन्न कराये। इनके अलावा भी सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के अंत में शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने नगर के सभी कार्यकर्ताओं का पिछले 1 वर्ष से नगर कमेटी के लिए सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही नगर से लगभग 150 सक्रिय सदस्य तथा सामान्य सदस्यता जनपद में सर्वाधिक 40 हजार किए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान राम कुमार माहेश्वरी, संजय सक्सैना, सुनीता वर्मा, रमेश राजपूत, वीरेंद्र कप्तान, चुनाव अधिकारी मुकेश कौशिक, महेश वर्मा, नवनीत गौतम, मोहन पंडित, अंकित गौड़, दिलीप मित्तल, स्मृति पाठक, संतोष जोशी, पूनम शर्मा, रितु गौतम, सोनिया नारंग, दिलीप चौधरी, मुकेश सोनी, शक्ति केंद्र संयोजक नारायण लाल, विवेक गुप्ता, मनोज शर्मा, मोहित उपाध्याय, हिमांशु मिश्रा, ध्रुव शर्मा, प्रमोद गोस्वामी, जितेंद्र प्रधान, नरेंद्र ग्रोवर, कृष्णा पहलवान, विश्वनाथ आर्य, राजकुमार जैन, जितेंद्र चौहान, जितेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, आसिफ अली, शुभम कुलश्रेष्ठ, रूपेश प्रजापति, चंदा सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।