सिकंदराराऊ (हसायन) 13 नवंबर । शीत कालीन शरद ऋतु के मौसम में हो रहे परिवर्तन बदलाव को लेकर स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मौसम परिवर्तन के कारण उत्पन्न हो रही मौसमी बीमारी से पीडित रोगी दवा लेने के लिए पहुंच रहे है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक निरंतर चली ओपीडी में एक सौ अठ्ठाइस रोगियो के द्वारा पंजीकरण कराया गया।मौसम परिवर्तन से उत्पन्न हो रहे मौसम जनित रोग मौसमी बुखार से पीडित बीस मरीजों के द्वारा रक्त परीक्षण लैब में नि:शुल्क रक्त परीक्षण की सुविधा प्रदान कराई गई।बुखार के सभी रोगियो की रक्त परीक्षण लैब रिपोर्ट सामान्य अर्थात निगेटिव निकली।बुखार से पीडित मरीजो को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह,कोपेन्द्र सिंह,ए.के.सिंह के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाएं वितरित कराई गई।ओपीडी में मौसम जनित बीमारी सर्दी खांसी से पीडित बच्चों बुजर्ग को सीरप गोली वितरित कराई गई।कुत्ता बंदर के काटने से पीडित मरीजो को फार्मासिस्ट दीपेन्द्र सिंह सेंगर,विजय शर्मा के द्वारा एंटी रैबीज इंजेक्शन वैक्सीन लगाई गई।महिला प्रसव के अलावा दर्द गर्भवती समस्या से पीडित मरीजो का महिला प्रसव केन्द्र कक्ष पर तैनात महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियो के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परामर्श देते हुए जरूरत होने पर दवा भी उपलब्ध कराई गई।