हाथरस 13 नवंबर । विकास खण्डों में संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विकास खण्ड अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन ब्लॉक की आधार सीडिंग संतोषजनक नहीं है, उन ब्लॉक की आधार सीडिंग कराते हुए सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में अभियान चलाकर चौपाल लगाई जा रही है, शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के पात्र लाभार्थियों की आधार सीडिंग कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने ग्रामों में लगाने वाली चौपालों में की गई कृत कार्यवाही का कार्यवृत्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि ऐसे पेंशनधारी व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका सत्यापन कराते हुए कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को पंचायतवार पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों को लगाते हुए डाटा एकत्र करने के साथ ही छूटे हुए व्यक्तियों की फैमिली आईडी कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने दिव्यांगों के शादी अनुदान हेतु प्राप्त लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के अतंर्गत 1151546 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अब तक 786540 मानव दिवस सृजित किये गये हैं जो कि निर्धारित लक्ष्य का 86.30 प्रतिशत है। मनरेगा के अंतर्गत 1208 मजदूरों ने 100 दिन का कार्य पूर्ण किया है। जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक मजदूरों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मनरेगा कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी आदि उपस्थित रहे।