Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 11 नवंबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक का आयोजन किया गया।भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक में ब्लाक स्तरीय कमेटी के किसान पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ के द्वारा वर्तमान में रबी के सीजन में हो रही उर्वरक डीएपी खाद की किल्लत को लेकर नाराजगी जाहिर की।किसान संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में ब्लाक हसायन क्षेत्र के अलावा स्थानीय कस्बा व आसपास के ग्रामीण अंचल के किसानो को वर्तमान में अपने खेतों में गेंहू,सरसों,आलू की पैदावार करने का कार्य किया जा रहा है।मगर शासन के द्वारा किसानों की मूलभूत खेती किसानी के कार्य के लिए उपज पैदवार करने के लिए उर्वरक डीएपी की मांग होने के बाद भी डीएपी सहकारी केन्द्रो पर उपलब्ध नही कराई जा रही है।किसानों ने कहा कि क्षेत्रीय व साधन सहकारी समितियों पर डीएपी उर्वरक खाद के एकाध ट्रक भेजकर जिम्मेदारों के द्वारा अपनी जिम्मेदारी का कर्तव्य निर्वहन खानापूर्ति कर दी गई है।वर्तमान में कस्बा व देहात क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में डीएपी उर्वरक की बिक्री करने वाले दुकानदारों के द्वारा मनमाफिक रेट निर्धारित कर उर्वरक डीएपी खाद की किल्लत होने के उपरांत जमकर कालाबाजारी की जा रही है।किसानों ने कहा कि बाजार में सरकारी दर के बजाए दुकानदारों के द्वारा सत्रह सौ रूपए से लेकर अठारह सौ रूपए में प्रति बोरा एमटी डीएपी की बिक्री कर उसके साथ में लगेज के नाम पर अन्य दवाएं साथ में दी जा रही है।किसान संगठन टिकैत गुट के कार्यकर्ता पदाधिकारियो ने जनपद के जिला मुख्यालय स्तर के अधिकारियो से डीएपी उर्वरक खाद की किल्लत को दूर कराने के साथ साथ कस्बा व देहात क्षेत्र के स्थानीय बाजार में दुकानदारों के द्वारा मनमाफिक तरीके से की जा रही उर्वरक डीएपी खाद की कालाबाजारी के कार्य को रूकवाकर किसानों के हित में कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page