सिकंदराराऊ (हसायन) 11 नवंबर । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मथुरापुर के माजरा के गांव भरतपुर में स्थापित मिनी खेलकूद मैदान स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन स्थापित संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्रा खिलाडियों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखंड ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गो में विभाजित कराकर आयोजित कराई गई। खेलकूद प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग के छात्र छात्रा खिलाडियो के बीच दौड, खों-खों, कबड्डी, ऊंची कूंद, लम्बी कूंद सहित विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। विकासखंड ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत विकासखंड हसायन के ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्रपाल सिंह उर्फ डीपी सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग के विकासखंड स्तरीय ब्लाक खंड शिक्षाधिकारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर किया। बालिका वर्ग की दौड प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय ढडौली की प्रतिभागी छात्रा खिलाडी कुमारी शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की दौड प्रतियोगिता में शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत प्रतिभाशाली छात्र खिलाडी विष्णु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग कबड्डी में सिंचावली कदीम तथा बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बरी पट्टी देवरी, खों-खों बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर, बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय ढडौली, खों-खों उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतलवाडा व बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय अंडौली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी कामयाबी का परचम लहराया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान संकुल स्तर पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा खिलाडियो ने भी खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता में सभी अनुदेशक व्यायाम, व्यायाम शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकाओं व छात्र-छात्रा खिलाडियों को जलपान कराकर मनोज गौड, बेसिक शिक्षा के खंड स्तरीय खंड शिक्षाधिकारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभाशाली छात्र- छात्रा खिलाडियों को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष व खंड शिक्षाधिकारी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौपकर मेंडल पहनाकर उत्साह वर्द्धन भी किया। प्रतियोगिता में वीरेन्द्रपाल सिंह, जितेन्द्रपाल सिंह, देवेन्द्रपाल सिंह,शशि यादव, लाल बहादुर, मनोज गौड, गौरव कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद दिखाई दिए।