Hamara Hathras

Latest News

12वीं के बाद 3 से 5 साल पढ़ाई करके किसी बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी मिल पाती है. हायर एजुकेशन पूरी करने में न सिर्फ काफी वक्त लगता है, बल्कि फीस में कई लाख रुपये भी खर्च हो जाते हैं. अगर आप कम समय में अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो स्किल बेस्ड जॉब्स पर फोकस करना बेहतर रहेगा (Skill Based Jobs). इन नौकरियों के लिए किसी खास डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है. कुछ महीनों या सालभर के सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई करके हाई पेइंग जॉब्स हासिल की जा सकती हैं (High Paying Certificate Courses). इन्हें पूरा करने में पैसा और वक्त, दोनों ही कम लगते हैं. अगर आप भी 12वीं के बाद बैचलर्स या मास्टर्स कोर्स की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो बिना डिग्री वाली नौकरी में करियर बना सकते हैं. इन नौकरियों के लिए आपके अंदर जरूरी स्किल्स होनी चाहिए. साथ ही नई टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेटेड रखने का हुनर भी. जानिए बिना डिग्री वाली नौकरी के 20 ऑप्शन.

बिना डिग्री वाली नौकरी की लिस्ट
बिना डिग्री के कई नौकरियां मिल सकती हैं, लेकिन यह नौकरी के प्रकार और इंडस्ट्री पर निर्भर करता है. जानिए अलग-अलग सेक्टर्स की ऐसी खास स्किल बेस्ड जॉब्स-

प्रोफेशनल नौकरियां
1. सेल्स एंड मार्केटिंग
2. रियल एस्टेट एजेंट
3. बीमा एजेंट
4. वित्तीय सलाहकार
5. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर

तकनीकी नौकरियां
1. सॉफ्टवेयर डेवलपर (प्रोग्रामिंग स्किल के साथ)
2. वेब डिजाइनर
3. डेटा एनालिटिक्स
4. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
5. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ

सर्विस सेक्टर जॉब्स
1. होटल और रेस्तरां मैनेजमेंट
2. एयरलाइन स्टाफ
3. बैंकिंग और वित्त सर्विस
4. हेल्थ सर्विस
5. शिक्षा और प्रशिक्षण

कला और डिजाइन नौकरियां
1. ग्राफिक डिजाइनर
2. फोटोग्राफर
3. वीडियो एडिटर
4. म्यूजिक और आर्ट टीचर
5. फैशन डिजाइनर

अन्य नौकरियां
1. सरकारी नौकरियां (कुछ पदों के लिए)
2. सिक्योरिटी सर्विस
3. ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स
4. रिटेल ट्रेड
5. निर्माण और वास्तुकला (Construction & Architecture)

इन नौकरियों में से कुछ के लिए आपको खास ट्रेनिंग या सर्टिफिकेट की जरूरत हो सकती है, लेकिन डिग्री की नहीं. यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि नौकरी की जरूरत और अवसर आपकी लोकेशन और इंडस्ट्री जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page