कोस्ट गार्ड में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नई वैकेंसी आ गई है। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने चार्जमैन, एमटीएस (MTS Peon) और ड्रॉट्समैन की भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 01 नवंबर 2024 से चल रही है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 है। इस दौरान योग्य उम्मीदवार आईसीजी की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiancoastguard.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत हैं। जिसमें ये रिक्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए हैं। इन पदों पर अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
पद का नाम | वैकेंसी |
चार्जमैन (ग्रुप बी) | 04 |
ड्रॉट्समैन (Draughtsman, Group-C) | 01 |
एमटीएस (Peon) | 02 |
योग्यता
आईसीजी चार्जमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/मरीन/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। ड्रॉट्समैन के लिए इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग/नेवल आर्किटेक्चर/शिप कंस्ट्रक्शन में डिप्लोमा या ड्राट्समैनशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं एमटीएस चपरासी (ICG Peon) के लिए 10वीं पास या इसके समक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों पर अनुभव संबंधित योग्यता भी मांगी गई है। जिनकी डिटेल्स भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
चार्जमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। वहीं ड्रॉट्समैन के लिए 18 से 25 और एमटीएस चपरासी के लिए 18 से 25 वर्ष की आयुसीमा वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं। उम्र की गणना आवेदन की आखिरी तारीख यानी 15 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। जिसमें मैथमेटिक्स, साइंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, रीजनिंग आदि से कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
10वीं पास के लिए नई भर्ती
इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। नोटिफिकेशन में ही आवेदन पत्र मौजूद है। जिसे भरने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ स्पीड पोस्ट या ऑर्डिनरी के जरिए 15 दिसंबर 2024 तक पते पर भेजना होगा। पता है- डायरेक्टोरेट ऑफ रिक्टूमेंटम, कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर, कोस्ट गार्ड एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्पलैक्स, सी-1, फेज II, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-62, नोएडा, यूपी-201309। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी अभ्यर्थी कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।