Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 10 नवंबर बहुजन समाज पार्टी के तीन नेताओं को अपनी पार्टी के एक सीनियर लीडर के यहां दावत में शामिल होना महंगा पड़ गया। पार्टी ने इन तीनों नेताओं को निष्कासित कर दिया है। बीएसपी के नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद मुनकाद अली के बेटे की शादी में वलीमा खाने पर पार्टी के मेरठ मंडल के पूर्व प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह प्रधान को पार्टी से निकाल दिया गया है। बताया जाता है कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने मुनकाद अली के वलीमे में नहीं जाने की हिदायत का संदेश भिजवाया था। तीनों नेता इसके बावजूद दावत पर गए थे।

बीएसपी आलाकमान ने तीनों नेताओं को कथित रूप से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने का कारण बताते हुए निष्कासित कर दिया है. आलाकमान को तीनों नेताओं की अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। शिकायतों के चलते तीनों को पार्टी से निकाला गया है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के करीबी नेता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम और प्रशांत गौतम के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें प्रशांत गौतम से मुनकाद अली के बेटे के निकाह में नहीं जाने के लिए कहा गया है। ऑडियो में मेवालाल गौतम कह रहे हैं- मीरापुर में सपा से चुनाव लड़ रही है बसपा नेता मुनकाद अली की बेटी, सपा नेता कादिर राणा का भी कार्ड पर नाम लिखा है. सबके सपाईयों के साथ फोटो खिचेंगे… बहाना बना देना, ज्यादा चक्कर में मत पड़ना, चुनाव का माहौल है, कलेक्शन में लगो और कुछ मत करो। प्रशांत गौतम का कहना है कि तीनों को पार्टी राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने पर पार्टी से निकाला गया है। उनका कहना है कि मुनकाद अली से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए हम गुरुवार को शादी के कार्यक्रम में गए थे।

बीएसपी के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव के मुताबिक हाईकमान के निर्देश पर तीनों नेताओं को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। इसी कारण से तीनों को पार्टी से निकाला गया है। जाटव ने तीनों नेताओं के निष्कासन का पत्र जारी किया है। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से सुंबुल राणा चुनाव लड़ रही हैं। सुंबुल राणा मेरठ के निवासी बीएसपी के वरिष्ठ नेता मुनकाद अली की बेटी हैं। वे मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं। सुंबुल राणा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। सुंबुल का विवाह साल 2010 में कादिर राणा के बेटे से हुआ था। उस समय कादिर राणा भी बीएसपी में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page