सादाबाद 09 नवंबर । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक स्वस्थ्य जागरुकता शिविर एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम ने सभी लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले इस शिविर में मरीजों का निःशुल्क परीक्षण व उपचार होने के साथ दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। मरीजों व परिवारजनों की काउंसलिंग होने पर मानसिक मन्दित बच्चों, महिला,पुरुष को मानसिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे। जन-सामान्य को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना शिविर का उद्देश्य है।
एमओआईसी डॉ.दानवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी में नींद न आना तथा देर से नींद आने लक्षण, चिन्ता घबराहट तनाव में रहना, किसी भी प्रकार का नशे का आदी होना,
काम में मन न लगना व आत्म हत्या का विचार मन में आना, अत्याधिक साफ-सफाई करना, लडाई-झगड़ा व गाली गलौज करना, भूत-प्रेत, देवी-देवता आदि की छाया का भ्रम होना, मिर्गी, बेहोशी या अन्य किसी भी प्रकार के दौरे आना आदि लक्षण है। इसलिए मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह है। मानसिक रोगों को छुपायें नहीं, अधिक इलाज के लिए निकट के चिकित्सालय में जरूर जाकर जानकारी तथा दवा का लाभ लें। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 47 मरीजों की जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श दिया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 145 महिलाओं की जांच करते 82 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड कराए गए। शनिवार को लगभग अन्य बीमारियों के 353 मरीजों की जांच करते हुए दवाओं का वितरण किया। शिविर में भाजपा के नगर अध्यक्ष अनिल पाराशर उर्फ डब्बू, ओमवीर सिंह प्रधान, चरण सिंह सागर, विष्णु वार्ष्णेय, गगन कुमार के अलावा सीएचसी के चिकित्सक काउंसलिंग टीम आदि मौजूद रहे।