सादाबाद 09 नवंबर । कुरसंडा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इसमें पशुधन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को पशुओं की विभिन्न बीमारियों के बारे में सतर्क करते हुए उनको तत्काल अपने पशुओं को निकट की पशु चिकित्सकों से दिखने अथवा उनका उपचार करने के बारे में परामर्श दिया। पशु आरोग्य मेले में 25 पशुओं का उपचार किया गया।
गांव में आयोजित पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ नगर पंचायत सादाबाद अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल द्वारा गौ पूजन करके किया। उसके उपरांत मां सरस्वती पंडित दीनदयाल के छवि क्षेत्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। पशु आरोग्य मेले में डॉक्टर जनार्दन सिंह एवं भाजपा नेता रूपेंद्र सिंह नंबरदार द्वारा सभी किसानों एवं पशुपालकों से आवाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक पशुपालक अपने पशु की टैगिंग जरूर कराएं, जिससे कि पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न समृद्धि योजना तथा निजी नंदिनी, कृषक योजना, बीमा पशुपालक प्रोत्साहन योजना आदि का लाभ मिल सके और इन सभी योजनाओं की जानकारी किसानों को प्रदान की गई। आरोग्य मेले में अप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.पवित्र जीत सिंह द्वारा पशुओं में होने वाली बीमारी एवं उनकी रोकथाम के बारे में विशेष जानकारी देते हुए समस्त पशुपालकों से आह्वान किया कि वह अपने पशुओं का टीकाकरण, कृमि नाशक दवा तथा साफ सफाई विशेष रूप से रखें, जिससे कि पशुओं में होने वाली बीमारियों को तत्काल दूर किया जा सके। इस मौके पर डा. विकास यादव, रूपेंद्र सिंह नंबरदार,उदय सिंह राणा,धीरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, गोविंद कुमार, सौरभ तिवारी, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय भान सिंह, राधेलाल, प्रेमचंद, हरचंद मौजूद रहे। मेला में 485 पशुओं का रजिस्ट्रेशन हुआ तथा पांच कृत्रिम गर्भाधान के साथ 115 पशुओं का वैक्सीनेशन किया