Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 09 नवम्बर । कलेक्ट्रेट आगमन पर अलीगढ़ मण्डल आयुक्त चैत्रा वी को गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बुके भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात अलीगढ़ मण्डल आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजनैतिक दलों को बीएलए की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने का आवाहन किया।
अलीगढ़ मण्डल आयुक्त एवं रोल आर्ब्जबर ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिओं से सुझाव एवं आपत्तियों के बारें में विस्तारपूर्वक चर्चा की। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उददेश्य मतदाता सूची की सुचिता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमारी निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें और मतदाता सूची में व्याप्त गलत एंट्री को दूर किया जा सके। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य में वोट जोड़ने के साथ साथ शिफ्टेड एवं मृतक या फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी मतदान केद्रों के लिए बूथ स्तरीय एजेंट की नियुक्ति करने को कहा ताकि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आवश्यक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने समस्त बीएलओ से उनके द्वारा किये गये पुनरीक्षण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी की। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने या जिनका निधन हो गया है, उनका नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के एईआरओ, एआरओ अथवा एनवीएसपी पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 हेतु निम्न विवरण के अनुसार प्रारूप प्रयोग में लाये जायेगें जिसके तहत प्रारूप-6 द्वारा नये मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्म्लिित करने हेतु जिन्होनें 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। प्रारूप-7 मतदाता सूची में अकिंत प्रविष्टि को हटाने (अपमार्जित करने हेतु)। प्र्रारूप-6। द्वारा प्रवासी भारतीयों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु। प्रारूप-8 मतदाता सूची की किसी भी प्रविष्टि को संशोधन करने एवं डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु। प्रारूप-8।  द्वारा एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानान्तरण हेतु। प्रारूप-001 डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र (बिना कोई संशोधन के) बनाने हेतु। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीवीसी कार्ड पर डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र बनवा सकते है। आयुक्त ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति वह अपने स्तर से सुनिश्चित करें ताकि मतदाता सूची का त्रुटिरहित निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि नये मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु ऑनालाईन आवेदन कर सकते हैं। जो इपिक कार्ड प्राप्त हो गये हैं उनका वितरण शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। संशोधन हेतु जो फार्म प्राप्त हो रहे हैं उनका विशेष प्राथमिकता के आधार पर संशोधित कर ऑनलाईन दर्ज करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कराया जा रहा है। उन्होनंे कहा कि विशेष अभियान दिवस के अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा बूथों का निरीक्षण किया जाता है। बीएलओ को निर्देश दिये गए है कि वे घर-घर जाकर नए मतदाताओं का फार्म भरवाएं। मतदाता सूची की शुद्धता एवं सुचिता, दिव्याग मतादाता/महिला मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराये जाने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आयुक्त महोदया को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा बसन्त अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया है। जनपद में 836 मतदान केन्द्र तथा 1295 मतदेय स्थल बनाए गए हैं और उतनी ही संख्या में बीएलओ और 130 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया है। दावों तथा आपत्तियों को प्राप्त करने के लिए दिनांक 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है। जिसमें जनसामान्य अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते है। इसके अलावा विशेष अभियान दिनांक 9 नवंबर, 10 नवंबर तथा 23 नवंबर व 24 नवंबर को मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक सम्मिलित किये जाने हेतु अभियान चलाया जायेगा। प्राप्त दावों तथा आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर को किया जायेगा। पूरक सूची तैयार करते हुये अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा। उन्होने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के दौरान अब तक जनपद में 470 फार्म प्राप्त हुए हैं। जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 11,50,422, सर्विस मतदाताओं की संख्या 46,00 एवं 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 13,338 है। जिसमें 80 से 89 वर्ष के 11565, 90 से 99 वर्ष के 1659, 100 से 109 वर्ष के 110 तथा 120 वर्ष से अधिक के 04 मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाता 8146 तथा जनपद में लिंग अनुपात 862 तथा इपिक अनुपात 61.62 प्रतिशत है। बैठक के दौरान समस्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा नये मतदाता का नाम सूची में दर्ज कराने हेतु अपने-अपने सुझाव दिये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, अपर आयुक्त अलीगढ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/आरओ, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, समस्त एआरओ, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, बीजेपी प्रशासनिक प्रमुख सुनील वर्मा एड, अपना दल जिला अध्यक्ष रवि सारस्वत, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष, बीएसपी नगर सभासद राघवेन्द्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, एईआरओ, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page