सिकंदराराऊ (हसायन) 07 नवंबर । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाडी में एक दलित जरूरतमंद महिला को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय के लिए आनलाइन आवेदन किए जाने के बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा आनलाइन शौचालय के प्रार्थना पत्र को ही खारिज कर दिया है।इस संबंध में पीडित महिला स्थानीय विकासखंड कार्यालय पर शौचालय की सुविधा प्राप्त करने के लिए अधिकारियो के यहां पर चक्कर लगाने के लिए मजबूर दिखाई दे रही है। पीडित दलित महिला हिना देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पंचायत बाडी ने विकासखंड कार्यालय पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी सहायक अभियंता लघु सिंचाई दीपक कुमार को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि उन्होने छह सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत बाडी से आनलाइन शौचालय के लिए आवेदन किया गया था।मगर ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव शौचालय की योजना का लाभ दिलाने के लिए गुमराह कर रहे है। पीडित हिना देवी ने बताया कि वह दलित समुदाय से होने के कारण प्रधान व सचिव के द्वारा उन्हे लाभ नही दिलवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से जीवन से संघर्ष कर अपना जीवन यापन कर रही हूं।शौचालय योजना का लाभ व सुविधा नही मिल पाने के कारण उन्हे खुले में नित्य क्रिया से निवृत होने के लिए जाने के लिए मजबूर होना पड रहा है।पीडित हिना देवी ने शिकायती पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार को बताया कि सचिव व प्रधान के द्वारा उन्हे शौचालय योजना के तहत आवेदन किए जाने के बाद भी योजना से वंचित कर मेरे प्रार्थना पत्र एप्लीकेशन को ही खारिज कर दिया है।पीडित हिना देवी ने खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार से शौचालय की योजना से वंचित नही करने व शौचालय की योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।