सिकंदराराऊ (हसायन) 07 नवंबर । नगर पंचायत के स्थानीय कस्बा में भाजपा की योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार के चरण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत नगर पंचायत हसायन को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होने पर नगर पंचायत में तीन वर्ष पहले चार मार्गो पर करोडो रूपए की लागत से डिवाडर बनवाए गए थे।उक्त डिवाडरो में शासन के द्वारा करोडो रूपए का बजट पास कर नगर पंचायत को कस्बा के मोहल्ला जाटवान,अंडौली मार्ग,भरतपुर पुरदिलनगर मार्ग,गडौला मार्ग पर चार डिवाडर बनवाकर डिवाडर पर पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट सिस्टम के तहत सौर ऊर्जा लाइट व लोहे के जाल लगवाए गए थे।
उक्त चार मार्ग पर लगे डिवाडरो का करोडों रूपए की लागत से निर्माण होने के कुछ वर्ष के बाद ही धीरे धीरे डिवाडर पर लगे हुए लोहे के जाल के अलावा सौर ऊर्जा सोलर लाइट अनदेखी के कारण क्षतिग्रस्त होने के कारण डिवाडर से गायब हो गई।नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा आज तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत नगर में आदर्श नगर पंचायत पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बनवाए गए डिवाडरों को आज तक कोई रख रखाव नही किए जाने के कारण करोडो रूपए की लागत से बने हुए डिवाडर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है।नगर पंचायत हसायन के स्थानीय कस्बा की तत्कालीन महिला नगर पंचायत वेदवती माहौर व तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सत्यपाल सिंह के कार्यकाल में करोडों रूपए की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होने पर नगर में डिवाडर बनवाए गए थे।
वर्तमान में नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा डिवाडर की अनदेखी किए जाने के कारण डिवाडरो पर लगे सौर ऊर्जा प्लेट लाइट भी धीरे धीरे क्षतिग्रस्त होने के कारण डिवाडर से ही गायब होना शुरू हो गई।वर्तमान में नगर के चारों डिवाडरों पर कोई सौर ऊर्जा लाइट भी लगी हुई दिखाई नही दे रही है।साथ ही डिवाडरों पर लगे हुए लोहे के तमाम जाल भी जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण हटवा दिए गए है।वर्तमान में नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा कस्बा के मोहल्ला जाटवान,गडौला मार्ग पर बने डिवाडरों से सौर ऊर्जा लाइट व लोहे के जाल हटवा दिए गए है।नगर पंचायत के द्वारा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा वेदवती माहौर के कार्यकाल में आदर्श नगर योजना के तहत बनवाए गए चारों डिवाडरों पर लगवाई गई लाखों रूपए की सौर ऊर्जा सोलर प्लेट लाइट भी वर्तमान में गायब होकर नगर के डिवाडरों से ओझल होने के कारण अंधेरा जैसा वातावरण बन गया है।