हाथरस 28 अक्टूबर । जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग बंधु समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करते हुए उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कराना हैै। उन्होंने जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने तथा उद्यमियों द्वारा दिये गये आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय उद्योग बंधु/व्यापार मंडल समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले अनुदान एवं ऋण ससमय उपलब्ध कराना है। उन्होंने विचाराधीन प्रकरणों के निस्तारण हेतु रिपोर्ट संबंधित विभाग को निर्धारित समय से उपलब्ध कराने तथा प्रकरणों के निस्तारण उपरान्त अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दिलीप कुमार गौतम से प्रकरण के संबंध में जानकारी कि जिस पर अवगत कराया कि आवेदन के संबंध में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकारण की ओर से अनापत्ति हेतु इस न्यायालय हेतु पत्र प्रेषित कर दिया गया है। नेशनल हाईवे 509 पर ग्राम महमूदपूर बरसे, सासनी हाथरस के फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सासनी को मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सचिव प्रदीप गोयल ने बताया कि औद्योगिक आस्थान हाथरस के आस-पास की कालोनियां जो नगर पालिका परिषद के अधीन है, का जल-मल औद्योगिक आस्थान की नालियों के माध्यम से निकलता है, जिसकी बजह से औद्योगिक आस्थान की नालियों में सिल्ट जमा रहती है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक आस्थान की नालियो की समय-समय पर सिल्ट निकासी की कार्यवाही की जाती है। साथ ही स्थाई समाधान हेतु इन्ड्रस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी हेतु हयूमन पाइप नाला निर्माण हेतु अवर अभियन्ता से आगणन तैयार करा दिया गया है। 15वें वित्त आयोग की बैठक में प्रस्ताव पास होने के उपरान्त कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की कार्यवाही को सघन रूप से चलाने के निर्देश दिए।
लघु उद्योग भारती हाथरस के पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वागमूला चौराहे से ढकपुरा रोड की तरफ मैन नाले की पटरी कट गई है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका हाथरस के ईओ द्वारा अवगत कराया गया कि इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु सासनी गेट चौराहे से बागमूला चौराहे होते हुए किला फाटक से दाऊजी मन्दिर तक बिटुमिन कंक्रीट से सडक नवीनीकरण का कार्य एवं नाले की पटरी निर्माण कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका हाथरस के अधिशासी अधिकारी को सड़क नवीनीकरण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।
लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एनएचएआई द्वारा बनाये जा रहे हाईवे जो कि सलेमपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के पास से होकर गुजर रहा है, जिसके पूरे इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के लिए कनेक्टिविटी और अन्दर जाने के रास्ते के सम्बन्ध में संस्था मैसर्स जीआर देवीनगर, कासगंज हाइवे द्वारा इस परियोजना के अन्तर्गत सलेमपुर आबादी क्षेत्र में 68.65 किलोमीटर से 70.45 किलोमीटर तक बाईपास प्रस्तावित है, एवं ग्राम नगला कॉच (इन्ड्रस्ट्रियल एरिया) के 73.70 किलोमीटर पर अन्डरपास का प्रावधान प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सासनी को मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
दी हाथरस मर्चेन्ट्स चैम्बर क्लॉक टावर, घन्टाघर, मुरसान गेट, हाथरस द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डी पोर्टल पर मानवीय भूल सुधार का विकल्प राजस्व हित में मण्डी पोर्टल में समायोजन किया जाना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपयुक्त उद्योग को मुख्यालय स्तर पर संपर्क करते हुए अवशेष लम्बित प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि द्वारा दयानतपुर पर उद्यमी के फर्म पर दीवार तोडने हेतु बुल्डोजर लेकर बिना किसी चेतावनी व नियम के पहुॅच गये के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया कि नगला भुस से नगला उम्मेद अन्य जिला मार्ग (ओडीआर) पर अतिक्रमण हटवाने हेतु 25 व्यक्तियो को नोटिस निर्गत किये जा चुके है एवं शेष भाग में सर्वे कराकर नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को नगला भुस से नगला उम्मेद मार्ग के दोनो तरफ का सर्वे कराते हुए अतिक्रमण स्थलों को चिनहित कर रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही अतिक्रमण स्थलों को एंटी भूमाफिया के तहत खाली कराने के निर्देश दिए। मैसर्स फन ईट्स फूड प्रोडक्ट्स इकाई के संबंध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सासनी को पूर्व में किए गए आदेश संबंधी प्रपत्रो को संकलित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उपायुक्त उद्योग हाथरस ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है। जिसके तहत ओडीओपी योजना में 32 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। 17 आवेदनों को कार्यवाही हेतु बैंक के लिये प्रेषित किया गया है। बैंक द्वारा नौ आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए छह आवेदक को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 56 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। 40 आवेदनों को कार्यवाही हेतु बैंक के लिये प्रेषित किया गया है। बैंक द्वारा 17 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 10 आवेदक को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में लक्ष्य अप्राप्त है। 24 आवेदनों को कार्यवाही हेतु बैंक के लिये प्रेषित किया गया है। बैंक द्वारा 10 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 18 आवेदक को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि एकल मेज व्यवस्था/निवेश मित्र पोर्टल पर दिनांक 22 अक्टूबर तक विभिन्न विभागीय स्तर पर समय सीमार्न्तगत लंबित आवेदनों की संख्या कुल 69 है। उन्होने कहा कि प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, एलडीएम, आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अध्यक्ष औद्योगिक आस्थान हाथरस, सचिव औद्योगिक आस्थान हाथरस, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आदि उपस्थित रहे।