Hamara Hathras

Latest News

हाथरस/अलीगढ़ 22 जनवरी । सीबीएसई बोर्ड द्वारा नई सम्बंधता (एफीलिएशन) पाने वाले विद्यालयों के लिए प्रशिक्षण की दृष्टि से एक विशिष्ट व्यवस्था की है। इसके तहत बोर्ड के साथ एफिलिएटिड होने के बाद उसे विद्यालय के शिक्षकों को एक विशिष्ट प्रकार का प्रशिक्षण देना निहित किया गया है। इस प्रशिक्षण के दौरान सीबीएसई बोर्ड के नियम और विद्यालय से संबंधित नियमों के बारे में बताया जाता है। इस प्रशिक्षण का नाम गुरु दक्षता कार्यक्रम (इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम) रखा गया है। आगरा रोड स्थित श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह को अतरौली (अलीगढ़) के एसडी कॉन्वेंट स्कूल में गुरु दक्षता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने के लिए संदर्भ व्यक्ति के रूप में भेजा गया। यह प्रशिक्षण दो दिन का था। विक्रम सिंह द्वारा बोर्ड के बताए गए दिशा निर्देश के अनुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया। पूरे कार्यक्रम की विषयवस्तु अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर स्लाइड्स के द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस कार्यक्रम में विक्रम सिंह द्वारा सभी शिक्षक प्रतिभागियों को बोर्ड के नियमों को बड़ी-बरीकियों से समझाया गया। सर्वप्रथम बोर्ड की संरचना के बारे में बताया गया। जिसमें बोर्ड के उत्कृष्टता केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय, प्रमुख विभाग आदि के बारे में तथा उसके बाद प्रशिक्षण प्रभाग जैसे विभागों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

इस कार्यक्रम में उन्हीं बातों की चर्चा की गई जिनका सीधा-सीधा संबंध शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक तथा स्कूल की गतिविधियों से होता है। जैसे शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए स्वयं को पंजीकृत करना तथा वहां से प्रमाण पत्र प्राप्त करना, शिक्षकों से संबंधित परीक्षा विभाग की गतिविधियों में भाग लेना जैसे विषय प्रमुख थे। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के सभी प्रकार के स्रोतों के बारे में भी बताया गया। जिसमें कई प्रकार के एप्लीकेशंस के बारे में भी चर्चा की गई। जिनकी सहायता से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार की महत्वपूर्ण संस्था एनसीईआरटी द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की भी चर्चा की गई। इनमें कुछ भारत सरकार के प्रयासों व सहूलियतों के बारे में भी बताया गया। विदित रहे कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सीबीएसई बोर्ड के प्रत्येक शिक्षक को प्रतिवर्ष 50 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। इस दृष्टि से प्रत्येक शिक्षक का प्रशिक्षित होना अति आवश्यक हो जाता है।
इस प्रशिक्षण की व्यवस्था को सरल व सुगम बनाने के लिए सीबीएसई दिन प्रतिदिन कार्यशालाओं का मुख्य रूप से शिक्षकों के लिए भी आयोजित कर रहा है।

इस प्रकार के प्रशिक्षण के लिए ही बोर्ड ने विक्रम सिंह को गुरु दक्षता कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए इस विद्यालय में भेजा था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना उनके स्वयं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठा की बात है। बोर्ड के इस प्रयास की वह सराहना भी करते हैं। साथ ही आशा करते हैं कि प्रत्येक प्रतिभागी शिक्षक इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण रूप से लाभ उठाएंगे, जिसके द्वारा विद्यालय भी लाभान्वित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page