Hamara Hathras

18/10/2024 4:34 am

Latest News

हाथरस 10 अक्टूबर । ब्रह्माकुमारी संगठन की एक प्रमुख सहज राजयोग शिक्षिका और अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बी.के. शिवानी बहिन के आगमन को लेकर प्रबुद्ध एवं षिक्षितजनों में उत्साह दिखाई दे रहा है, जिसके कारण आयोजकों को कार्यक्रम स्थल का विस्तार करके सीटों की संख्या बढ़ानी पड़ी हैं। निःशुल्क आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी गई है। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र संचालिका एवं राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता बहिन ने सद्गुरूवार को भोग दिवस के अवसर पर मौजूद ब्रह्मावत्सों को दी।
उन्होंने बताया कि मशहूर टेलीविजन वक्ता तथा देश-विदेश में राजयोग शिक्षाओं के साथ व्यवहारिक जीवन जीने की शिक्षाओं द्वारा अपनी पहचान बनाने वालीं ब्रह्माकुमारी षिवानी बहिन श्रीराम गार्डन में ‘‘खुशियों का पासवर्ड आपके हाथ’’ कार्यक्रम में अपने व्याख्यान देंगी। बी.के. शिवानी बहिन का आगमन 15 अक्टूबर को होगा वे मण्डी समिति के सामने स्थित व्यवहारिक जीवन पद्धति एवं तनाव प्रबन्धन की विषेशज्ञा बी.के. षिवानी बहिन शैक्षणिक एवं कार्यक्षेत्र में इलैक्ट्रोनिक्स एवं कम्प्यूटर इंजीनियर रही हैं। उन्होंने अपने सुखद व्याख्यानों से न केवल देष बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रखी है। बी.के. शिवानी बहिन को प्रेरक वक्ता के रूप में प्रमुख भारतीय औद्योगिक घराने, षिक्षण संस्थाओं, महाराश्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ, बिहार आदि विधानसभाओं के अलावा अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन आदि तमाम देषों सहित आस्था, जी जागरण, संस्कार, अवैकनिंग विद ब्रह्माकुमारीज, पीस आफ माइण्ड चैनलों की प्रसिद्ध वक्ता का आगमन हाथरस में पहली बार हो रहा है। नवरात्रि के अवसर पर माताओं द्वारा बी.के. शान्ता बहिन का चुन्नी एवं मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व सहकोशाधिकारी दाउदयाल अगवाल, अम्बिका बहिन, योगेन्द्र चैधरी, सावित्री देवी, प्रमुख व्यापारी अरविन्द अग्रवाल, पंजाब नेषनल बैंक के पूर्व प्रबन्धक राकेष अग्रवाल, गजेन्द्र भाई, मनोज कुमार, यतेन्द्र आर्य, ओम प्रकाष, राजेष षर्मा, बी.के. दुर्गेष बहिन, बीके श्वेता बहिन, पूजा बहिन, बी.के. वन्दना बहिन सहित सभी नियमित राजयोग विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page