Hamara Hathras

14/10/2024 4:58 am

Latest News

सादाबाद 06 अक्टूबर । दिल्ली, हरियाणा के कई नामी गिरामी बैंडों की सुमधुर धुन, नासिक के ढोलों की गूंज, फौजियों के साथ भारत माता की तस्वीर सौ मीटर तिरंगा, पंजाब से आये सरदारों का नृत्य, अचानक मंडल का सितम ढाता नृत्य, रथ में सवार 18 अग्र राजकुमारों के साथ महाराजा अग्रसेन तथा 18 नाग कन्याओं के साथ सवार महारानी माधवी के रथ महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा में अद्वितीय नजारे प्रस्तुत कर रहे थे। शनिवार की देर रात धूमधाम के साथ अग्रवाल सभा के तत्वावधान में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर धूमधाम के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में दो दर्जन से ज्यादा झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही।
आगरा गेट स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से पूजन के उपरांत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल तथा अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन के स्वरूपों की आरती उतारी, नाग कन्याओं को टीका लगाया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की छवि चित्र की आरती उतारी। शोभा यात्रा में भगवान गणेश, महालक्ष्मी, माता काली, भारत माता का रोड शो, दुर्गा मां, राधा कृष्ण, क्षीरसागर में भगवान विष्णु, ब्रह्मा जी, शंकर भगवान, नंद उत्सव की झांकी शहीदों की झांकी, लड्डू गोपाल जी, राम दरबार, बाहुबली शंकर, भगवान महाकालेश्वर, केला माता, बिहारी जी, शेरो वाली माता, श्रीनाथजी, खाटू श्याम, पुरी जगन्नाथ, अग्रसेन जी महाराज की झांकियां अनुपम छठा बिखेर रही थी। इन झांकियों  के बीच महाराजा अग्रसेन अपने 18 राजकुमारों के साथ सुसज्जित रथ में विराजमान थे। महारानी माधुरी भी 18 नागकन्याओं के साथ रथ में विराजमान थी। शोभा यात्रा में भारत माता के साथ तिरंगा यात्रा का रोड शो, इस्कॉन मंदिर का रोड शो के अलावा नासिक के प्रख्यात ढोल, दिल्ली का जिया बैंड,हरियाणा का बालाजी बैंड सहित नामचीन बैंड शोभा यात्रा में अपनी अपनी आवाज को गुंजायमान कर रहे थे। शोभा यात्रा को लेकर पूरे बाजार को दुल्हन की भांति सजाया गया। शोभायात्रा में अग्रवाल युवा समाज, अग्रवाल यंगस ग्रुप, अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब तथा अग्रवाल फेस्टिवल क्लब एवं अग्र मातृ शक्ति मंडल की सहभागिता रही। जिनकी अलग-अलग झांकियां शोभा यात्रा में शामिल रहीं । शोभा यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रारंभ होकर कृष्ण टॉकीज, चौक बाजार, जवाहर बाजार, सब्जी मंडी तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए हाथरस रोड स्थित एसआर कॉम्प्लेक्स पर सभा के रूप में परिवर्तित हुई। शोभा यात्रा में अध्यक्ष पवन अग्रवाल आलू वाले, राजकुमार अग्रवाल, राजीव सिंघल, विष्णु अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनुपम जिंदल, सुनील अग्रवाल, अंकित गोयल, अजय गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, रजत बंसल, राहुल अग्रवाल, कमल मित्तल, राधा रमन अग्रवाल, रजत अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल के द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल तथा नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल का स्वागत किया गया तथा आगंतुक सभी लोगों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में पूर्व अध्यक्ष धनंजय बंसल, पीयुष जिंदल, अंकुर गोयल, पूर्व अध्यक्ष बालकिशन गोयल, पंकज गर्ग, अमित बंसल, प्रदीप गोयल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, महेंद्र सिंह आचार्य, डा.यतेंद्र शर्मा, अनिल पाराशर, जीतू गौतम, पंकज चतुर्वेदी, विनय जिंदल, राजीव पाराशर सहित अग्रबंधु तथा अन्य समाजों के लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page