Hamara Hathras

11/10/2024 10:43 pm

Latest News

सादाबाद 04 अक्टूबर । स्थानीय सादाबाद इंटर कॉलेज से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया और संचारी रोगों के प्रति अलख जगाई। रैली का शुभारंभ डॉ. जुनैद खान नगरीय प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, यूनिसेफ प्रतिनिधि डॉ राकेश कुमार, प्रधानाचार्य राजेश कुमार, डॉ प्रेमपाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के माध्यम से नगर क्षेत्र सादाबाद के लोगों को संचारी रोगों से बचाव एवं स्वच्छता, शौचालय का प्रयोग, स्वच्छ पेयजल व बच्चों के टीकाकरण हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. जुनैद खान ने बताया कि स्वच्छता ही सभी बीमारियों से बचने का मूल मंत्र है। इसे हर व्यक्ति को हमेशा के लिए अपने हृदय में बिठा लेना चाहिए। जिम्मेदारी समझकर स्वच्छता का कार्य करना चाहिए। लोगों को गंदगी करने से रोकें और सफाई की सलाह दें। सफाई रखने से संक्रमण का खतरा कम रहेगा। यूनिसेफ प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने व्यक्तिगत साफ सफाई, शुद्ध पेयजल के प्रयोग एवं शौचालय के प्रयोग पर विशेष बल दिया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, जिसके लिए शरीर के साथ-साथ पर्यावरण की स्वच्छता आवश्यक है। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के संचारी रोग नियंत्रण प्रभारी धर्मवीर सिंह, शिखा शर्मा, मोहम्मद इमरान, मेवाराम, मोहम्मद शादाब, कपिल गुप्ता, निकेश तिवारी, सोनम श्रीवास्तव, नाजिया, हिना सहित समस्त स्टाफ तथा स्वास्थ्य कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page