Hamara Hathras

11/10/2024 8:14 pm

Latest News

हाथरस 04 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र मेंगुणव गु त्तापूर्णवस्तुओं का सब्जबाग दिखाकर सेहत का सौदा करने वाले दुकानदारों पर नकेल कसने को लेकर खाद्य विभाग गंभीर हुआ है। आज शहर में नजहाई बाजार, बजरिया, हलवाई खाना, घण्टाघर आदि स्थानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई होगी। छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। अक्टूबर में कई त्योहार हैं। ऐसे में दुकानदार भी मिलावटी समानों की बिक्री को लेकर सक्रिय हो गए हैं। डिमांड को देखतेहुए घटिया वस्तुओं की बिक्री को लेकर जुट गए हैं। ऐसेदुकानदारों पर कार्रवाई व ग्राहकों की सेहत को बेहतर रखने को लेकर खाद्य विभाग की ओर से अभियान शुरू कर दिया गया है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज में नजहाई बाजार, बजरिया, हलवाई खाना, घण्टाघर आदि स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गयी। नजहाई बाजार स्थित अजय कुमार नन्द कुमार की किराना की दुकान से मिलावट के संदेह के आधार पर खुला कुट्टू का आटा व खुला सिंघाडे का आटा के 2 नमूने संग्रहीत किये गये। बजरिया स्थित पम्मी लाल किराना वाले के यहां से किशमिस का नमूना, राम ट्रेडर्स की किराना दुकान से सिंघाडे का आटा, स्वदेश कुमार एण्ड संस के यहां से गुरूजी ब्राण्ड सेंदा नमक का नमूना जांच हेतु लिया गया। हलवाई खाना स्थित राम स्वरूप राधा रमन के यहां से साबूदाना का नमूना, राकेश कुमार के यहां से मूंगफली दाना का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु संग्रहीत किये गये। घण्टाघर स्थित विवेक कुमार की किराना दुकान से कुट्टू का आटा का नमूना संदेह के आधार पर लिया गया और बचा कुटू का आटा लगभग 20 किग्रा सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। घण्टाघर से ही पदम विभूषण बंसल की किराना दुकान से अमन ब्राण्ड साबूदाना का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु संग्रहीत किया गया। मुरसान गेट हाथरस स्थित राधा पतंजलि स्टोर से साबूदाना का नमूना एवं जवाहर बाजार सादाबाद स्थित त्रिभूवन की दुकान से कुट्टू के आटा का नमूना संदेह के आधार पर संग्रहीत किये गये। सभी 10 नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। घण्टाघर के पास स्थित सब्जी की दुकान से लगभग 20 किग्रा कटा-फटा आलू विक्रेता की सहमति से नष्ट करा दिया गया। खाद्य सचल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, ओमकार कुशवाहा, सुरेंद्र गौड़, डॉ विकास कुमार, विमल कुमार, पारूल सिंह तथा मालती आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page