Hamara Hathras

18/10/2024 8:22 am

Latest News

हाथरस 03 अक्टूबर। युवाओं के पास इजराइल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इजराइल में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों को चार ट्रेड में काम करने मौका मिलेगा. खासकर वैसे युवा जो फ्रेमवर्क, शटरिंग कारपेंटर,आयरन बेंडिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग में आईटीआई एवं डिप्लोमा की डिग्री ले चुके हैं और इस काम में माहिर हैं तो उनके लिए यह बेहतर मौका है.दसअसल, इजराइल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार एवं इसराइल सरकार के मध्य हुए अनुबंध के अंतर्गत एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है. एनएसडीसी द्वारा इजरायल की संस्था पीआईबीए के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इन कैटेगरी के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्रवाई की जानी है.

जॉब सीकर के तौर पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

इजराइल जाले वाले श्रमिकों की पहले होगी स्क्रीनिंग

क्षेजिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इजराइल सरकार की संस्था पीआईबीए द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन के लिए प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्रवाई से पहले पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन संबंधी फ्री स्क्रीनिंग की कार्रवाई जनपद के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जाएगी. वहीं प्री स्क्रीनिंग की कार्रवाई इजराइल में भेजने के लिए चयन की प्रथम चरण की प्रक्रिया है. इसमें उत्तीर्ण श्रमिकों का आरपीएल कराया जाएगा. आरपीएल प्रमाण पत्र प्राप्त श्रमिकों इजराइल की संस्था पीआईबीए द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट लिया जाएगा.  इस टेस्ट में पास श्रमिकों के पुलिस वेरीफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जाएगी.

यहां से भेजे जाएंगे श्रमिक

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि आईटीआई एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा इजराइल की संस्था पीआईबीए को चयन के संबंधित ट्रेड के निर्माण श्रमिक उपलब्ध कराना है. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को इजराइल भेजे जाने का कार्य एनएसडीसी व पीआईबीए द्वारा किया जाना है. संबंधित ट्रेड में जनपद के निर्माण श्रमिकों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारंभ हो गयी है. इस सम्बंध में अधिक जानकारी जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेंटर नंबर 155330 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है.

 

 

 

 

1 Comment

  • Avatar

    Israel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page