Hamara Hathras

18/10/2024 10:11 pm

Latest News

हाथरस 02 अक्टूबर । माई भारत के तहत नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कार्यालय पर गॉधी जयन्ती मनायी गयी, जिसमें महात्मा गॉधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छवि चित्रो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया माई भारत और नेहरू युवा केन्द्र हाथरस द्वारा गॉधी जयन्ती के अवसर पर विकास खण्ड सासनी के ग्राम रूहेरी एवं खोरना में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ग्राम रूहेरी में नेहरू युवती मण्डल की अध्यक्षा के नेतृत्व में आदर्श जनता इन्टर कॉलेज के प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार एवं जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने महात्मा गॉधी जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इसके पश्चात बालिकाओं की 100 मीटर दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु0 गौरी प्रथम मोहिनी द्वितीय एवं गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ग्राम खोरना में युवाओें की 100 मीटर दौड प्रतियोगिता का आयोजन प्राचीन शिव मंदिर खोरना के पास किया गया जिसमें कुलदीप दीक्षित ग्राम दरकौली ने प्रथम शिवम खोरना द्वितीय एवं राजेश दरकौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर दोनों स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितम्वर से 02 अक्टूवर तक जनपद में चलाया जा रहा है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को समाप्त करना है । उन्होने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण एक गम्भीर समस्या है हम सभी को मिलकर इस समस्या को दूर करना है । साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम अपने जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने युवाओं को जानकारी देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पानी की खाली बोतल पर्यावरण को प्रदूषित करती हैं साथ ही उसमें रखी हुई चीजें जानवर खा लेते हैं जो उनके काल का साधन बनती हैं इसलिए हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर इस्तेमाल करना पडे तो इस्तेमाल के बाद उसको तुरन्त नष्ट कर देना चाहिए।

नेहरू युवा केन्द्र की लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे घर या सडक तक के लिए ही जरूरी नहीं है यह पूरे देश और राष्ट्र की आवश्यकता है स्वच्छता से न केवल हमारा घर स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा। इसी के मददेनजर यह अभियान चलाया जा रहा है।

खोरना के युवा मण्डल अध्यक्ष गणेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छ भारत देश के लिए महत्वपूर्ण है। एक मन की बात कहूंगाा कि देश जागता है, जगाने वाला चाहिए। हमारे देश के प्रधानमंत्री के एक आवाहन पर पूरा देश झाडू लेकर निकल गया, जो अच्छी बात है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता हम सबके लिए बहुत आवश्यक है इसलिए हम सभी को स्वच्छता कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए।

नेेहरू युवती मण्डल दयानतपुर की अध्यक्षा मोनी रावत ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।

कार्यक्रम में सभी माहिनी, प्रिया, नीतेश, नेहा, रोहित, यशवन्त, अंजली, पूनम, वरूण, कृष्णा, सुमित, शिव रावत, चिराग रावत, पीयूष दिलीप कुमार, नमन रावत, लव रावत नीतेश दीक्षित, शिवम, धर्मेन्द्र, आकाश, अनुज कुमार, दीपक भारद्वाज, गणेश, साक्षी उपाध्याय, रामू दीक्षित, सौरभ कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page