हाथरस 01 अक्टूबर । बैटरी बनाने वाली शहर की एक नामी फर्म पर कल सोमवार को केंद्रीय जीएसटी की टीम ने छापा मारा। अलीगढ़ रोड स्थित फैक्टरी व पुराना मिल कंपाउंड स्थित फर्म स्वामी के आवास पर 20 घाटे तक कार्यवाही चली। पुराना मिल कंपाउंड स्थित फर्म स्वामी के आवास पर कल रात 9 बजे के करीब टीम चली गयी जबकि अलीगढ़ रोड स्थित फैक्टरी पर आज दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय जीएसटी के टीम के अधिकारी डटे रहे। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही शहर के तमाम व्यापारी आवास व फैक्टरी पर पहुंचे। छापेमारी के दौरान अलीगढ रोड स्थित फैक्ट्री के बाहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, कई संगठनों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
आज पूरे शहर में इस कार्यवाही की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर आम आदमी की जुबान पर रही। लोगों ने दबी जुबान से कहा कि आखिर कब तक व्यापारियों का शोषण होता रहेगा। जबकि उक्त कंपनी सरकार को बड़ी मात्रा में टैक्स देती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जीएसटी के अधिकारियों ने फैक्ट्री मलिक के अलावा कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता भी की। कल शाम 4 बजे से कार्यवाही शुरू हुई, जो आज दोपहर 12 बजे तक चली। लगभग 20 घंटे तक चली इस कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री मालिक को घर के किसी भी सदस्य से मिलने तक नहीं दिया। यही नहीं उनके मोबाइल तक जब्त कर लिए गए। अधिकारी कार्यवाही समाप्त होने के बाद जब जाने लगे तो वह अपने साथ डीबीआर भी ले गए, जिसकी चर्चा हर एक की जुबान पर है। लोगों का साफ कहना था कि फैक्ट्री पर की गई अभद्रता का कोई भी प्रूफ ना रहे इसलिए डीबीआर ले गए। व्यापारियों के कहना है कि दिवाली से पहले हुई इस कार्यवाही से हम सब बेहद निराश व हतोत्साहित हैं।