हाथरस 28 सितम्बर । हाथरस में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संघ के पदाधिकारियों व विभिन्न कंपनियों के निवेशकों ने आज राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद के आह्वान पर आज पूरे देश में सांसद व विधायकों का घिराव किया। इसी श्रृंखला में आज सदर विधायक अंजुला माहौर के वसुंधरा एंक्लेव स्थित आवास का घिराव किया गया। इस मौके पर संगठन की ओर से सदर विधायक के प्रतिनिधि को ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से मांग की गई कि ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों की जमा राशि का जल्दी भुगतान किया जाए व दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संघ के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद के राष्ट्रव्यापी आह्वान व जिलाध्यक्ष सूरजपाल राघव के नेतृत्व में हुए धरना-प्रदर्शन व सदर विधायक अंजुला माहौर के वसुंधरा एंक्लेव स्थित आवास का घिराव किया गया। इस दौरान सूरजपाल राघव ने कहा कि गत एक सितंबर 2024 से लाखों पीड़ित प्रदेश ही नहीं अपितु देश के कोने-कोने में धरने पर बैठे हुए हैं। कंपनियों में निवेश कराने के दौरान उन्हें कई तरह के लाभ बताए गए। बाद मेंवह कंपनियां बंद हो गईं। जिस कारण उनका रूपया डूब गया। जिसके बाद उन्होंने इसको लेकर आवाज उठाई, तो केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून लागू किया। जिसके तहत पीड़ित आवेदकों को 180 दिनों में डूबी जमा राशि को दो से तीन गुना वापस दिलाने का अधिकार दिया था, लेकिन उसके बाद भी उन्हें उनका रुपया वापस नहीं मिल सका। रोजाना हजारों की मात्रा में ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे हैं। फिर भी जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन देश के 42 करोड़ ठगी पीड़ित परिवारों के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए आज सदर विधायक के प्रतिनिधि को ज्ञापन भी दिया । उन्होंने सदर विधायक अंजुला माहौर से मांग की कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वह ठगी पीड़ित परिवारों को उनकी जमा राशि का शीघ्र भुगतान करवाएं व दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए । धरना प्रदर्शन व घिराव के दौरान जिलाध्यक्ष सूरज पाल राघव, कमल कुमार, अनिल कुमार सारस्वत, साहब सिंह, सुमित कुमार वार्ष्णेय, यादव सिंह, डॉ केके वर्मा, ओम प्रकाश, गुरुदत्त शर्मा, समसुद्दीन, नरेन्द्र सिंह, अजीत शर्मा, रोहित कुमार आर्य, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, अजय नगर, राजेश सक्सेना, प्रदीप कुमार, प्रभु दयाल, ज्ञान सिंह, जगदीश प्रसाद आदि के अलावा सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।