Hamara Hathras

17/09/2024 8:01 pm

Latest News

सिकंदराराऊ 17 सितंबर । थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस एवं साइबर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम पंचायत की मेल आईडी में छेडछाड कर फर्जी तरीके से बाहरी लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ,कब्जे से एक मोबाईल फोन, बैग व 14 जन्म प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि 14 अगस्त 2024 को वादी ईश्वरचन्द ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम सिचावली सानी थाना हसायन जनपद हाथऱस द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना हसायन पर सूचना दी कि उसकी तैनाती जनवरी 2024 से ग्राम पंचायत सिचावली सानी मे हुई। ग्राम सिचावली सानी मे जन्म-मृत्यु पंजीकरण ग्राम जाऊ इनायतपुर की यूजर आईडी से हो रहा था। जन्म-मृत्यु पंजीकृण हेतु आईडी का पासवर्ड मांगे जाने पर 5 अगस्त 2024 को पासवर्ड प्राप्त हुआ था। आईडी को सीआरएस पोर्टल पर खोलकर देखने पर ज्ञात हुआ कि 11 जुलाई 2002 से इस आईडी से छेडछाड कर फर्जी तरीके से बाहरी व्यक्तियों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किये गये है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले में 1 सितंबर को एक आरोपी सोनालाल कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी वार्ड नम्बर 12 गाँव ढेकहा बालाटोला पोस्ट ढेकहा बाजार थाना पीपरा कोठी जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा इस मुक़दमे में विवेचना के क्रम में अभियुक्त अरविन्द प्रसाद पुत्र सुभाष प्रसाद निवासी लक्ष्मीपुर बुजुर्ग थाना तमकुहीरा जनपद कुशीनगर का नाम प्रकाश में आया था, जिसे आज मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सरदला पुल फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक मोबाईल फोन, बैग व 14 जन्मप्रमाण पत्रों की प्रतियाँ बरामद हुई हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अरविंद द्वारा पूछताछ में अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह जनपद कुशीनगर में ब्लॉक तयसोई में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। वह पैसे लेकर मेल आईडी और पासवर्ड बेच देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page