Hamara Hathras

12/09/2024 9:20 pm

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 12 सितंबर । विकासखंड क्षेत्र के स्थानीय कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में हो रही अडसालीस घंटे से  हो रही झमाझम घनघोर बरसात के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।बरसात के चलते ग्रामीण अंचल के गांव गिरधरपुर में बरसात के कारण कुछ लोगो के टीनशेड,दीवार तो कुछ के जर्जर हो चुके प्राचीन स्तर के मकान दरककर गिर पडे है।बरसात के कारण पिछले अडसालीस घंटे से कस्बा व देहात क्षेत्र के गांव में विद्युत आपूर्ति नही मिलने के कारण लोगो का जीना मुहाल हो गया है।बरसात से कस्बा व देहात क्षेत्र के मनुष्य ही नही बल्कि पशु पक्षी भी बेहाल हो गए है।बरसात के कारण गिरधरपुर में जर्जर प्राचीन स्तर के मिटटी से बने हुए घर झोपडी के अलावा दीवार टीनशेड गिर चुके है।ग्राम पंचायत रामपुर द्वितीय के गांव गिरधरपुर नगला बंजारा की ओर रसात के बीस के लगभग मकान गिरने की सूचना मिली है।बरसात से कुछ लोगो के मकान,दीवार,टीनशेड,छप्पर झोपडी गिरे हुद दिखाई दे रहे है।इस मामलें में खंड विकास अधिकारी डॉ.पी.के सिंह ने बताया कि अभी तक गांव में बरसात के कारण कुछ मकान गिरने की सूचना मिली है।ग्राम प्रधान व उनके सहायक का फोन नही मिल पाने कारण सही सूचना नही मिल पा रही है।बरसात बंद होते ही मकान दीवार टीनशेड झोपडी गिरने से हुए नुकसान का आकलन कराकर सर्वे रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।

बरसात होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में भरा पानी

स्थानीय कस्बा से लेकर विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के देहात क्षेत्र तक पिछले अडतालीस घंटे से हो रही बरसात के कारण लोगो की दिनचर्या के साथ जनजीवन भी अस्त व्यस्त होता दिखाई दिया।अडतालीस घंटे से हो रही बरसात के बाद आम जनमानस ही किसान पशु पक्षी बेजुवान जानवर भी परेशान दिखाई दिए।बरसात के कारण कस्बा के बाजार में दुकान पर भीडभाड नही होने के कारण दुकानदार हाथ पर हाथ रखे हुए दिखाई दिए।बरसात के चलते कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र तक सभी बरसात बंद होने के लिए अपने धर्म के देवी देवताओ से मन्नत करते हुए दिखाई दिए।कस्बा में बरसात के कारण लोग परेशान दिखाई दिए।बरसात के साथ साथ हवा चलने के कारण आम जन प्रभावित परेशान दिखाई दिए।बरसात होने पर कस्बा में नगर पंचायत के द्वारा साफ सफाई व्यवस्था की कलई की पोल खुलती दिखाई दी।अडतालीस घंटे से हो रही बरसात के कारण नगर कस्बा क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचल के गली मुहल्लों के साथ साथ घरो व पशुवाडा नौहरे की तरफ भरा हुआ दिखाई दिया।बरसात होने के कारण कस्बा के सरकारी कार्यालयो की छतें भी टपकती हुई दिखाई दी।

रैन दिवस के अवकाश पर देरी से पहुंचे शिक्षक
कस्बा व देहात क्षेत्र में पिछले दो दिनो से अडतालीस घंटे से लगातार हो रही बरसात के कारण जिलाधिकारी के द्वारा रैन दिवस के उपलक्ष्य पर मौसम विभाग की अनुमानित जानकारी पर दो दिन का अवकाश घोषित किए जाने के पहले ही दिन स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में समय से कोई भी अध्यापक अध्यापिकाएं समय से नही पहुंचे।बरसात होने के दौरान कस्बा के परिषदीय विद्यालयो में जूनियर स्तर का विद्यालय सुबह साढे आठ बजे गेट बंद दिखाई दिया।कस्बा के मोहल्ला अहीरान में आगरा की ओर से आने वाले अध्यापक भी समय से विद्यालय उपस्थित नही हो पाए।मॉडल विद्यालय में भी शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद दिखाई नही दिए।बरसात के कारण विकासखंड क्षेत्र के गांव श्यामपुर,पिछौती,खिटौली,गोपालपुर,शहवाजपुर,भिंतर,श्रीनगर,हैथा रघुनाथपुर,महासिंहपुर,राजनगर,रसूलपुर,बांण अब्दुलहईपुर अभयपुर,गंगापुर,ढडौली मथुरापुर,कौडरा के अलावा जरेरा चौकी क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतो में स्थापित परिषदीय विद्यालयों में बच्चो का अवकाश होने के उपरांत शिक्षक शिक्षकाओ के विद्यालय मे मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थं।मगर ज्यादातर विद्यालय में जिम्ममेदारी संभालने वाले मथुरा आगरा सहित विभिन्न आसपास के शहरो से आने वाले शिक्षक शिक्षकाऐ समय से विद्यालय नही पहुंच पाए।बरसात होने के उपरांत तमामा विद्यालयो में बच्चो का रैन अवकाश भी घोषित होने के दौरान शिक्षक शिक्षकाओ के द्वारा भी बरसात होने के बहाना बनाकर विद्यालयो में आने से बचते रहे।इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी लक्ष्मीकांत के मोबाइल नंबर पर कई बार सम्पर्क करने के दौरान कॉल बैल बजने पर भी मोबाइल फोन रिसीव नही किया गया।जब इस संबंध में बीएसए स्वाति भारती से पूछा गया तो उन्होने बताया कि बरसात होने की वजह से अध्यापक अध्यापिका समय से नही पहुंच पा रहे होगे।बरसात होने के कारण स्कूल बंद होने पर अगर आप नाम बताए तो मै संबधित खंडशिक्षाधिकारी से निरीक्षण कराकर दिखवा लेती हूं।आप खंड शिक्षाधिकारी को फोन कीजिए जब रिपोर्टर ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी फोन रिसीव नही कर रहे तब बीएसए ने कहा कि अप फिर से कॉल कर सम्पर्क करे वह भी वह ग्रुप में सभी को विद्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित कर रही हूं।
बरसात होने से टीकाकरण कार्यक्रम हुआ रद्द
स्थानीय कस्बा व विकासखंड क्षेत्र में पिछले अडतालीस घंटे से हो रही झमाझम घनघोर बरसात के कारण स्वास्थ्य विभाग व विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान मे आयोजित होने वाला टीकाकरण कार्यक्रम का कार्य बरसात के चलते स्थगित कर दिया गया।बरसात होने की वजह से तमाम एएनएम आशा संगनी आंगनवाडी स्तर की महिला कार्यकत्रियो के टीकाकरण करने के लिए नही पहुेच पाने की वजह से बृहस्पतिवार को टीकाकरण के कार्यक्रम को स्थगित करा दिया गया।पिछले दो दिन अडतालीस घंटो से हो रही बरसात के कारण कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र के सभी वर्ग परेशान हो रहे है।विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराया जाने वाला नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बरसात के चलते कार्य क्षेत्र में कार्यकत्रियो के नही पहुंच पाने की वजह से टीकाकरण का कार्य नही हो पाया।
38 घंटे से नही मिल पा रही बिजली से परेशान दिखाई दिए उपभोक्ता
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत बरसात होने की चेतावनी स्वरूप घोषणा किए जाने के उपरांत अडतालीस घंटे से हो रही बरसात के कारण कस्बा हसायन के अलावा महौ सहित अन्य तमाम गांवों के उपभोक्ताओ कों बिजली नही मिलने पर काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।राधाष्टमी के पर्व पर सुबह से शुरू हुई झमाझम बरसात के कारण तेतीस हजार केवीए की हाइटेशन लाइन में अचानक ब्रेक डाउन बनने के कारणआपूर्ति पिछले अडतालीस घंटा से ठप्प पडी हुई है।बरसात के दौरान ठप्प हुई बिजली की आपूर्ति नही मिलने के कारण स्थानीय कस्बा से लेकर ग्रामीण अंचल के पांच फीडरो के अलावा महौ उपकेन्द्र के उपभोक्ताओ को भी पानी सहित अन्य परेशानियो से जूझना पडा।बरसात के दौरान खराब हुई बिजली लाइन की मरम्मत कराए जाने के साथ साथ फॉल्ट की खोजबीन करने के लिए उपखंड अधिकारी एसडीओ जेई पुष्पेन्द्र कुमार विमल के द्वारा बिजली कर्मचारियो के साथ बरसात में ब्रेक डाउन की समस्या दूर कर फॉल्ट की खोजबीन करते हुए दिखाई दिए।दो दिन से बिजली नही आने के कारण कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान दिखाई दिए।दो दिन से बरसात होने के कारण तमाम उपभोक्ताओ केे द्वारा बिजली बिल से बचत के लिए लगवाए सोलर सिस्टम भी सूर्यदेव के दर्शन नही होने की वजह से शोपीस साबित हुए।बिजली नही आने के कारण कस्बा व देहात क्षेत्र की मोबाइल कंपनियो के द्वारा लगवाए गए नेटवर्किंग टावर से कनेक्टविटी नही चलने पर उपभोक्ताओ को काफ परेशानी का सामना करना पडा।बरसात होने से अडतालीस घंटा से बिजली नही मिल पाने की वजह से उपभोक्ता उमस भरी गर्मी के साथ साथ मच्छरो के प्रकोप को सहते हुए दो दिन से रात्रि मेे अंधेरे मे रहने सोने के लिए मजबूर दिखाई दिए।दो दिन अडतालीस घंटा से हो रही बरसात के दौरान बिजली के दर्शन के अलावा सूर्यदेव के दर्शन नही होने पर उपभोक्ता बिजली नही आने पर पानी के साथ साथ मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर उधर भटकते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page